दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ऑस्कर के लिए वोटिंग कर पाएंगे ऋतिक-आलिया, 'एकेडमी' ने किया आमंत्रित - 93वां अकादमी पुरस्कार

ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट समेत कई भारतीय कलाकारों को 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेस' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. एकेडमी ने मंगलवार के दिन नए आमंत्रितों की सूची प्रकाशित की. सदस्यता स्वीकार करने वाले मेहमानों को 93वें अकादमी पुरस्कारों में मतदान करने का विशेषाधिकार भी मिल जाएगा.

hrithik roshan and alia bhatt invited to join academy of motion picture arts and sciences oscars 2021
ऋतिक और आलिया 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंसेस' में आमंत्रित, ऑस्कर के लिए कर पाएंगे वोटिंग

By

Published : Jul 1, 2020, 2:07 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और अभिनेत्री आलिया भट्ट को अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

साथ ही अगर वह यह आमंत्रण स्वीकार करते हैं तो उन्हें इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए मतदान अधिकार दिए जाएंगे.

कुल 819 लोगों के बीच डॉक्यूमेंट्री फिल्म निर्माता निष्ठा जैन और अमित मद्धेशिया, डिजाइनर नीता लुल्ला, कास्टिंग डायरेक्टर नंदिनी श्रीकांत, विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर विशाल आनंद और संदीप कमल को भी अकादमी ने आमंत्रित किया है.

इस खबर को साझा करते हुए फिल्म निर्माता मिलाप जावेरी ने ट्वीट किया, 'बेहतरीन, लायक! ऋतिक और आलिया दोनों प्रतिभाशाली सुपर स्टार्स हैं. वे इस एकेडमी के लिए ग्रेट एडिशन हैं.'

Image Courtesy : Social Media

2020 की लिस्ट में अना दे अर्मस, ब्रायन टाइरी हेनरी, फ्लोरेंस पग, लेकिथ स्टैनफील्ड, बेनी फेल्डस्टीन, जैंग हाइ-जिन, जो-जियोंग और कॉन्सटेंस वू शामिल हैं. लुलु वांग, एरी एस्टर, टेरेंस डेविस और मैथ्यू वॉन जैसे निर्देशक भी हैं.

2021 में ऑस्कर का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा. जो कि पहले 28 फरवरी, 2021 के दिन निर्धारित किया गया था.

पढ़ें : कंगना की फैंस से अपील, 'चीनी उत्पादों का इस्तेमाल करें बंद'

एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रोबिन और सीईओ डॉन हडसन ने एक बयान में कहा था, 'एक सदी से अंधकार के दौर में फिल्में हमें दिलासा देने, प्रेरित करने और मनोरंजन करने में अहम भूमिका निभा रही हैं. यकीनन इस साल भी यही हो रहा है. हमें उम्मीद है कि अवार्ड्स की तारीख को आगे बढ़ाने से फिल्मकारों को अपनी फिल्मों को पूरा करने और रिलीज करने में सुविधा मिल सकेगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details