दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'शकुंतला देवी' में विद्या बालन के लुक पर ऐसे किया गया काम... - शकुंतला देवी विद्या बालन लुक

विद्या बालन की आगामी फिल्म है 'शकुंतला देवी'. यह फिल्म 'ह्यूमन कंप्यूटर' और 'मेंटल कैल्कुलेटर' कहलाने वाली शकुंतला देवी के जीवन पर आधारित है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है. जिसमें विद्या हु-ब-हु शकुंतला देवी जैसी नजर आ रही हैं. लेकिन विद्या को यह लुक देने में खासा मेहनत लगी और इनके पीछे कई लोगों का हाथ रहा.

Vidya Balan five distinct looks as Shakuntala Devi
Vidya Balan five distinct looks as Shakuntala Devi

By

Published : Jul 21, 2020, 9:50 PM IST

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'शकुंतला देवी' में उनकी जिंदगी के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित करते हुए पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगी. विद्या के इन अलग-अलग लुक्स के पीछे श्रेयस म्हात्रे, शलाका भोंसले और निहारिका भसीन जैसे लोग हैं, जिन्हें किरदार को उसके वास्तविक अंदाज में पेश करने के लिए काफी रिसर्च करना पड़ा.

मेकअप का जिम्मा संभालने वाले म्हात्रे ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने शकुंतला देवी की तस्वीरें देखी और उसे विद्या के साथ मैच कराने की कोशिश की.

उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म में शकुंतला देवी की उम्र के आधार पर अलग-अलग लुक तैयार करने थे. मैंने शकुंतला देवी पर रिसर्च किया, उनकी तस्वीरों को देखा और विद्या के लुक को उनके चेहरे से मिलाने की कोशिश की. विद्या और निर्देशक के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद, मैंने ये पांच लुक फाइनल किए."

फिल्म में शुकंतला देवी के किरदार में विद्या लंबे बालों से लेकर बॉब कट में नजर आईं.

शलाका भोंसले ने आईएएनएस को बताया कि फिल्म में 1940 के दशक से साल 2000 के दशक के बीच शकुंतला देवी की जिंदगी के तमाम अलग-अलग दौर को शामिल किया है.

इस पर शलाका कहती हैं, "शकुंतला देवी की तस्वीरों को देखने के साथ ही हमने उस दौर के बारे में कई रिसर्च किए. (निर्देशक) अनु मेनन ने हमें बताया कि अपनी जिंदगी के विभिन्न चरणों में शकुंतला देवी ने हेयरस्टाइल में कई बदलाव किए थे और हम भी उस हिसाब से काम करते गए. फिल्म में हमने लंबे से लेकर छोटे बाल दिखाए हैं. हमने यूट्यूब पर शकुंतला देवी के कई ओरिजिनल वीडियोज देखे और लुक को अंतिम रूप देने से पहले इनसे कई रेफरेंस लिए."

स्टाइलिंग का काम करने वाली निहारिका भसीन कहती हैं, "आमतौर पर हम साथ में बैठकर हेयर, मेकअप, वॉर्डरोब डिसाइड करते हैं, तो एक किरदार के लुक को तैयार करने में ये सारी चीजें साथ आती हैं. हमने शकुंतला देवी की जिंदगी के बारे में जाना, उन पर कई रिसर्च किए और यह ढूंढ़ निकाला कि उन दशकों के दौरान स्टाइल और फैशन के कौन से पहलू प्रचलन में थे. किरदार को रीक्रिएट करने में हमने इन्हें शामिल किया."

Read More: विद्या बालन ने 5 हजार बच्चों संग वर्चुअली लॉन्च किया 'शकुंतला देवी' का पहला गाना

अनु मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म में सान्या मल्होत्रा, अमित साध और यीशु सेनगुप्ता जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म को 31 जुलाई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर प्रसारित किया जाएगा.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details