हैदराबाद : सिनेमा के चाहनेवालों के लिए यह खबर अभी भी चौंकाने वाली है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी करने जा रहे हैं. कैटरीना और विक्की ने हालांकि साथ में अभी तक कोई फिल्म नहीं की है, बावजूद इसके कैटरीना-विक्की की दोस्ती भी हुई और यह दोस्ती आहिस्ता-आहिस्ता प्यार में बदल गई. यह कैटरीना और विक्की के फैंस के लिए ये जानना तो बनता है कि इन दोनों के बीच यह सब कैसे और कहां से शुरू हुआ.
विक्की कौशल की कोशिश बेकार नहीं गईं
बता दें, विक्की कौशल का कैटरीना कैफ पर गहरा वाला क्रश था. विक्की ने कई स्टेज शो में कैटरीना के सामने अपने दिल की बात रखने की कई बार हिचकिचाते कोशिश की. विक्की का फॉर्मूला काम कर गया और आखिरकार बॉलीवुड की 'चिकनी चमेली' अब उनकी झोली में आ गिरी. यह कैसे हुआ यह भी जान लेना जरूरी है.
जब कैटरीना की बात पर 'बेहोश' हुए विक्की
मीडिया की मानें तो जब करण जौहर के शो में विक्की कौशल को यह पता चला कि कैटरीना कैफ उनके साथ फिल्म करना चाहती हैं तो एक्टर को यकीन नहीं हुआ और वह शो में यह सुनकर 'बेहोश' हो गये. विक्की को भी कई मौकों पर यह एहसास होने लगा कि कैटरीना के दिल के कोने में उनके लिए थोड़ी-थोड़ी जगह बन रही थी.