दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जैकलीन-सुकेश केस : अमित शाह के नाम से कैसे ठगे 200 करोड़ रु, सामने आया बड़ा सबूत

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में ईडी के हाथ बड़ा सबूत लगा है, जिसकी बिना पर यह केस पानी की तरह साफ हो गया है. ईडी ने अपनी चार्जशीट में यह सबूत कोर्ट को सौंप दिया है.

By

Published : Dec 17, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 1:43 PM IST

Sukesh Chandrashekhar
जैकलीन-सुकेश केस

हैदराबाद :बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के कथित बॉयफ्रेंड और करोड़ों रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर नया खुलासा हुआ है. यह खुलासा एक ऑडियो टेप के जरिए हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यह टेप अपनी चार्जशीट में शामिल कर दिल्ली कोर्ट में जमा कराया है. गौरतलब है कि ठग सुकेश फार्मास्युटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के चलते 2017 से जेल में बंद है.

इस ऑडियो टेप में यह बात निकलकर सामने आई है कि सुकेश ने फार्मास्यूटिकल कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को कंपनी का होम सेक्रेटरी बनकर ठगा था. सुकेश ने 200 करोड़ रुपये की ठगी का यह पूरा जाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बैठकर बुना था. पीड़ित अदिति सिंह के पति शिविंदर भी साल 2019 से जेल में बंद हैं.

गृहमंत्री के नाम पर मांगे 200 करोड़

सुकेश ने शिविंदर की पत्नी अदिति को फोन किया और खुद को कंपनी का होम सेक्रेटरी अजय भल्ला बताया. बताया कि उसकी पहुंच गृहमंत्री अमित शाह तक है और वह शिविंदर को जेल से रिहा करवा सकता है. इसकी एवज में सुकेश ने अदिति से 200 करोड़ रुपये पार्टी के चंदे के तौर पर जमा करने को कहा. अदिति ने सुकेश की बातों में आकर चंदे के लिए 200 करोड़ रुपये भेज दिए. अदिति ने 2020-21 के बीच की अवधि में 200 करोड़ रुपये की रकम 30 किश्तों में ट्रांसफर की.

फोन रिकॉर्डिंग से हुआ भंडाफोड़

अदिति सिंह को जून 2020 में शक होने लगा और वह सुकेश से होने वाली हर बात को फोन में रिकॉर्ड करती रहीं. अदिति ने तकरीबन 84 कॉल रिकॉर्डिंग ईडी को सौंपी हैं, जिसमें पूरा मामला पानी की तरह साफ हो गया है. कॉल रिकॉर्डिंग से पता चला है कि सुकेश ने अदिति से लॉ सेक्रेटरी अनूप कुमार और अलग-अलग लोगों से बात करवाई थी. अदिति ने ही सुकेश पर 200 करोड़ रुपये की ठगी की एफआईआर दर्ज कराई है.

जैकलीन का केस से क्या संबंध?

इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी सामने आया है. ईडी ने जैकलीन को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया है. सुकेश ने जैकलीन को लाखों-करोड़ों के बेशकीमती तोहफे दिए, जिसके बाद ईडी ने जैकलीन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया. हालांकि जैकलीन ने सुकेश को अपना बॉयफ्रेंड कहने से इनकार किया है, लेकिन ईडी लगातार इस केस की जड़ से तहकीकात कर रही है.

ये भी पढे़ं : ED की चार्जशीट में खुलासा: जैकलीन को सुकेश ने दिए गहने, कार समेत कई महंगे तोहफे, परिजनों को भेजा कैश

ये भी पढे़ं : BMC ने कहा, आलिया भट्ट ने नहीं तोड़े कोविड-19 के नियम, एक्ट्रेस पर नहीं होगी FIR

Last Updated : Dec 17, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details