हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा स्टारर फिल्म 'आरआरआर' 25 मार्च को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म कोविड-19 की वजह से लंबे से लटकी हुई थी. वहीं, फैंस भी इन दोनों सुपरस्टार की इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आलम यह है कि फिल्म रिलीज होते ही हंगामा मच गया है. 'आरआरआर' की रिलीजिंग की ताक में बैठे फैंस ने फिल्म की रिलीजिंग के मौके पर जमकर जश्न मनाया.
बता दें, तेलंगाना में एक-एक थिएटर में जूनियर एनटीआर और रामचरण के नाम के ही नारे गूंज रहे हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है और उनके फैंस उन्हें खूब प्यार करते हैं. फिल्म 'आरआरआर' के बेनेफिट शो के दौरान शहर के सभी थिएटर के बाहर में फैंस ने जमकर आतिशबाजी की.
फैंस का कहना है कि 'आरआरआर' फिल्म के कैप्टन एस.एस राजामौली की फिल्म भारतीय सिनेमा को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाएगी. फैंस ने आगे कहा कि 'आरआरआर' यकीनन 'बाहुबली' का रिकॉर्ड तोड़ेगी. वहीं, फैंस जमकर दोनों सुपरस्टार के नारे लगाते दिखाई दिए.