दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कृति सेनन ने बताया कैसे घटाया फिल्म 'मिमी' के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन, देखें वीडियो - Kriti sanon weight

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म 'मिमी' में नजर आई थीं. फिल्म 'मिमी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म के साथ एक बात की और चर्चा रही, वो थी किरदार में रमने के लिए लीड एक्ट्रेस कृति का वजन बढ़ाना. कृति ने फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था, इस बात की चर्चा खूब हुई, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बढ़ाए हुए इस 15 किलो वजन को कैसे कम किया आइए जानते हैं.

कृति सेनन
कृति सेनन

By

Published : Aug 9, 2021, 2:02 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म 'मिमी' में नजर आई थीं. फिल्म 'मिमी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म के साथ एक बात की और चर्चा रही, वो थी किरदार में रमने के लिए लीड एक्ट्रेस कृति का वजन बढ़ाना. कृति ने फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था, इस बात की चर्चा खूब हुई, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बढ़ाए हुए इस 15 किलो वजन को कैसे कम किया आइए जानते हैं.

फिल्म में कृति का किरदार

फिल्म में कृति ने एक सरोगेसी मदर का किरदार निभाया था. कृति के अभिनय की खूब तारीफ हुई. कृति के साथ मंझे हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी ने भी फिल्म को अंत तक मजबूत बनाए रखा.

कृति ने बढ़ाया था वजन

फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर चाहते थे कि कृति के चेहरे पर एक गर्भवती महिला वाला लुक आए. इसके लिए उन्होंने कृति को सेट पर खूब खाने को कहा. फिर क्या था कृति ने किरदार में रमने के लिए जमकर खाया और तीन महीने में 15 किलो वजन बढ़ा लिया.

कैस फिट हुईं कृति

कृति ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद अपने फिटनेस गुरुओं की ओर रुख किया और उस 15 किलो वजन को घटाने के लिए कड़ी मेहनत की. इस संदर्भ में कृति ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. कृति ने अपने एक पोस्ट में लिखा, लॉकडाउन से पहले और बाद की कुछ तस्वीरें और वीडियो, जहां यासमीन कराचीवाला ने मुझे पूरा सपोर्ट किया, घर पर किए वर्कआउट की ज्यादा रिकॉर्डिंग नहीं है, लेकिन रॉबिन बहल का धन्यवाद ऐसे कठिन दिनों में साथ देने के लिए. बता दें, वीडियो में वो सभी झलक दिखाई जा रही हैं, जिनमें कृति की 15 किलो वजन घटाने के मेहनत दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें : शाहरुख-गौरी की संडे नाइट पार्टी में अदार पूनावाला समेत दिखे ये स्टार्स, देखें तस्वीर

कृति अपकमिंग फिल्में

कृति सेनन अब फिल्म 'गणपथ' में अपने डेब्यू को-स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी. साथ ही वह साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में सीता का किरदार करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details