हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन हाल ही में फिल्म 'मिमी' में नजर आई थीं. फिल्म 'मिमी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और दर्शकों को खूब पसंद आई. फिल्म के साथ एक बात की और चर्चा रही, वो थी किरदार में रमने के लिए लीड एक्ट्रेस कृति का वजन बढ़ाना. कृति ने फिल्म के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था, इस बात की चर्चा खूब हुई, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बढ़ाए हुए इस 15 किलो वजन को कैसे कम किया आइए जानते हैं.
फिल्म में कृति का किरदार
फिल्म में कृति ने एक सरोगेसी मदर का किरदार निभाया था. कृति के अभिनय की खूब तारीफ हुई. कृति के साथ मंझे हुए कलाकार पंकज त्रिपाठी ने भी फिल्म को अंत तक मजबूत बनाए रखा.
कृति ने बढ़ाया था वजन
फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर चाहते थे कि कृति के चेहरे पर एक गर्भवती महिला वाला लुक आए. इसके लिए उन्होंने कृति को सेट पर खूब खाने को कहा. फिर क्या था कृति ने किरदार में रमने के लिए जमकर खाया और तीन महीने में 15 किलो वजन बढ़ा लिया.