दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुशांत को यादकर भावुक हुए डायरेक्टर अभिषेक कपूर, लिखा इमोशनल नोट - Abhishek Kapoor shares emotional video

फिल्म निर्माता अभिषेक कपूर ने फिल्म 'काय पो छे' और 'केदारनाथ' मे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. आज सुशांत की याद में उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा, काश, तुम ये जानते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें कितना प्यार करते हैं. काश, तुमने कुछ जहरीले दिमाग वाले लोगों की बातों पर भरोसा न किया होता.

How I wish Sushant could see unending love of his fans says Abhishek Kapoor
सुशांत को यादकर भावुक हुए डायरेक्टर अभिषेक कपूर, लिखा इमोशनल नोट

By

Published : Sep 12, 2020, 4:48 PM IST

मुंबई : दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके साथ काम कर चुके कलाकार उन्हें नहीं भूला पा रहे हैं.

सुशांत स्टारर फिल्म 'केदारनाथ' के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने सुशांत को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

यह वीडियो फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें नजर आ रही हैं, जिसमें सुशांत अभिषेक कपूर के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.

वीडियो के साथ कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, ''केदारनाथ के लिए हमारा काम आज ही शुरु हुआ था. हमारे साथ में बिताए हुए पल की यादें मेरे जेहन में आज भी जिंदा है. काश, तुम ये जानते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें कितना प्यार करते हैं. काश, तुमने कुछ जहरीले दिमाग वाले लोगों की बातों पर भरोसा न किया होता. काश, तुम देख पाते कि तुम्हारे फैंस तुम्हें न्याय दिलाने के लिए कैसे लड़ रहे हैं. उन्होंने तुम्हारे लिए दुनिया को पलटकर रख दिया है. मैं तुम्हें यह कहते हुए सुन सकता हूं- जाने दो सर, काम बोलेगा.''

गौरतलब है कि, फिल्म 'केदारनाथ' 2018 में रिलीज हुई थी. जिसमें सुशांत के साथ अभिनेत्री सारा अली खान मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने ही किया था. सुशांत की पहली फिल्म 'काय पो छे' को भी अभिषेक कपूर ने ही निर्देशित किया था.

पढ़ें : हिमानी शिवपुरी कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं जांच करवा लें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details