हैदराबाद : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 'स्टाइलिश स्टार' अल्लू अर्जुन का नाम इन दिनों हर शख्स की जुबां पर चढ़ा हुआ है. इसकी वजह है एक्टर की हालिया रिलीज फिल्म 'पुष्पा'. फिल्म ने रातों-रात अल्लू अर्जुन को 'बाहुबली' एक्टर प्रभास की तरह फेमस कर दिया है, लेकिन अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा' बनने की राह इतनी आसान नहीं थी. एक्टर के 'पुष्पा' में ट्रांसफॉर्म होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि 'फ्लॉवर' जैसा नाम वाला 'पुष्पा' किरदार को कैसे 'फायर' में बदला जा रहा है. यह वीडियो अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा' ट्रांसफॉर्मेशन का है.
पुष्पा ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर फायर की तरह फैल रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन एक ब्लैक कलर की लक्जरी कार से उतर अपनी करोड़ों की वैनिटी वेन में जाते हैं. अल्लू ने चश्मा लगाया हुआ है और वह ब्लैक आउटफिट में हैं.
वैनिटी वेन में मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट एक्टर के इंतजार में बैठे हैं. एक तरफ अल्लू कॉफी की सिप ले रहे हैं और दूसरी तरफ मेकअप आर्टिस्ट मेकअप से उन्हें 'पुष्पा' बना रहा है. कर्लिंग बालों में साइड की मांग निकाल उन्हें 'पुष्पा' का गेटअप दिया जाता है. मेकअप के फाइनल टच में अल्लू के चेहरे पर एक काला मस्सा भी लगाया जाता है.