दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' हुई रवाना, ट्रेन से सामने आईं सितारों की तस्वीरें - Akshay shares Photos from Train

'हाउसफुल 4' की टीम 'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में बैठ मुंबई से दिल्ली रवाना हो चुकी है. ट्रेन से सितारों की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें सभी मस्ती करते दिख रहे हैं.

'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में सवार हुए सितारे.

By

Published : Oct 16, 2019, 8:34 PM IST

मुंबई: अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को अपने "हाउसफुल 4" के सह-कलाकार रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा और चंकी पांडे के साथ मुंबई से दिल्ली जाने वाली एक स्पेशल प्रमोशनल ट्रेन 'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में रेल यात्रा शुरू की.

'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में सवार हुए सितारे.
'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में सवार हुए सितारे.
'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में सवार हुए सितारे.
'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में सवार हुए सितारे.
'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में सवार हुए सितारे.
अक्षय ने ट्रेन से यात्रा करते हुए एक फोटो ट्वीट की. उन्होंने इसे कैप्शन दिया: "# हाउसफुल 4 एक्सप्रेस यात्रा शुरू होने के रूप में यह मुस्कानों का हाउसफुल है # HouseFull4 @Riteishd @thedeol @kritisanon @hegdepooja @kiti_official @ChunkyThePanday।"
दरअसल, यह गतिविधि भारतीय रेलवे के 'प्रमोशन ऑन व्हील्स' का एक हिस्सा है, जो एक नई अवधारणा है. जिसमें बुधवार को फिल्म के कलाकार के साथ फिल्म के प्रचार के लिए मुंबई से दिल्ली के रास्ते पर रवाना हुए."हाउसफुल 4" के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "मैं सरकार और भारतीय रेलवे द्वारा इस महान पहल के बारे में सुनकर बेहद खुश हूं. इस उद्योग के एक साथ आने से पहिए नए रास्तों पर चलेंगे और कला, संस्कृति और इतिहास में एक बड़े योगदान के रूप में नए क्षितिजों को चिह्नित करेंगे. इस नए अनुभव के लिए पूरी कास्ट उत्साहित है.बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने सह-कलाकार कृति सैनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और चंकी पांडे के साथ एक वीडियो साझा किया.जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "टीम # हाउसफुल 4 नई दिल्ली के लिए, मुंबई से ट्रेन में चढ़ने के लिए तैयार है. पागलपन का हिस्सा बनें. हमारे अपडेट को # हाउसफुल 4 एक्सप्रेस पर फॉलो करें."वीडियो में, सभी कलाकारों ने मुंबई से दिल्ली तक 'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' नामक पहली प्रमोशनल ट्रेन में सवार होने के लिए अपनी एक्साइमेंट साझा करते नजर आए.
साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, फिल्म 25 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी.
'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' में सवार हुए सितारे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details