मुंबई: मल्टीस्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हाउसफुल 4' ने अपने रिलीज के पहले दिन 18.85 करोड़ की शानदार कमाई की.
फिल्म पुनर्जनम पर आधारित कॉमेडी है जिसमें अक्षय कुमार, कृति सनोन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और रितेश देशमुख लीड रोल्स में हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया है.
'हाउसफुल 4' ओपनिंग डे कलेक्शनः मल्टीस्टारर फिल्म ने की शानदार शुरुआत - हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म सीरीज हाउसफुल के चौथे पार्ट 'हाउसफुल 4' का ओपनिंग डे कलेक्शन शानदार रहा. फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की.
!['हाउसफुल 4' ओपनिंग डे कलेक्शनः मल्टीस्टारर फिल्म ने की शानदार शुरुआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4876177-762-4876177-1572085358771.jpg)
housefull 4
पढ़ें- हाउसफुल 4 स्क्रीनिंग: बॉबी पहुंचे लेट तो सो गए बाकी लोग, वीडियो हुआ वायरल
क्रिटिक ने लिखा, 'हाउफुल 4 ने पहले दिन अच्छे नंबर हासिल किए... बिजनस शाम को प्री-#दिवाली सेलिब्रेशन्स की वजह से बढ़ नहीं पाया... शुक्र 18.85 करोड़. #इंडिया बिजनस. #हाउसफुल4.'
फिल्म में अक्षय कुमार के कैरेक्टर सॉन्ग 'बाला... शैतान का साला' अपनी रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था और अब भी ट्रेंडिंग में है. कई फैंस और सेलेब्स ने भी #बाला चैलेंज लिया.