मुंबईः एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बुधवार को 'भूत सॉन्ग' में अपना वह अवतार पेश किया जिसे दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा था. मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'भूत सॉन्ग' रिलीज हुआ है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपना मजाकिया तांत्रिक अवतार स्क्रीन पर दर्शकों के लिए पेश किया है.
फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म के लेटेस्ट ट्रैक को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
नवाजुद्दीन के साथ-साथ इस गाने में अक्षय कुमार भी अपने डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
अभिनेता ने अपने ट्विटर पर वीडियो सॉन्ग रिलीज करते हुए लिखा, 'डर के मारे चुप न हो जाना, आया है सिर्फ आपसे मिलने #भूतराजा. #द भूत सॉन्ग रिलीज... #हाउसफुल4.'
हाउसफुल 4 से 'द भूत सॉन्ग' रिलीजः नवाजुद्दीन ने तांत्रिक बनकर लगाया कॉमेडी का तड़का - बॉबी देओल
मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' के मेकर्स ने बुधवार को नया गाना 'द भूत सॉन्ग' रिलीज किया है. गाने में टैलेंटेड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने तांत्रिक अवतार में भूत का डांस बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
पढे़ं- अक्षय को कपिल का प्यार, ट्वीट कर कही दिल की बात
लेटेस्ट अपबीट ट्रैक में, नवाजुद्दीन रामसे बाबा का किरदार निभा रहे हैं जो हैरी(अक्षय कुमार) के अंदर छिपे भूत को अपने मंत्रों से बाहर निकालने में मदद करता है.
गाने की शुरूआत में 45 वर्षीय एक्टर अपने पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के डायलॉग, 'कभी कभी तो लगता है कि अपुन हीच भगवान है', बोलने के बाद किक के अपने सिग्नेचर स्टाइल टक करते हैं. वह हैरी के अंदर के भूत को निकालने के लिए अपने मंत्र में आलिया भट्ट का भी नाम इस्तेमाल करते हैं.