मुंबईः अक्षय कुमार ने सोमवार को 'हाउसफुल 4' का नया मसालेदार सॉन्ग 'छम्मो' अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मल्टीस्टारर फिल्म के नए पैपी ट्रैक में अभिनेता भी जमकर थिरके हैं. गाना 15वीं सदी के बैकड्रॉप पर आधारित है जिसकी शूटिंग में बड़े और एपिक सीतमगढ़ के पैलेस में किया गया है.
अक्षय कुमार ने फिल्म का गाना अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'सीतमगढ़ की इस शानदार श्याम में आप भी शामिल हो जाइए. #छम्मो गाना आउट... #हाउसफुल4.'
गाने की शुरूआत में अभिनेता खतरनाक स्टंट करते हुए राजकुमारी मधु को बचाते हैं जिसका कैरेक्टर कृति सनोन ने निभाया है. बाद में अक्षय, रितेश और बॉबी गाने की धुन पर अपनी लेडीलव के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
हाउसफुल 4: 'छम्मो' की धुन बाला बनकर थिरके अक्षय कुमार! - सुखविंदर सिंह
अपकमिंग मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 4' के मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का और मजेदार गाना 'छम्मो' सोशल मीडिया पर रिलीज किया. छम्मो में अक्षय कुमार बाला बनकर थिरक रहे हैं.
chammo
पढ़ें- बी-टाउन सेलेब्स पर चढ़ा बाला चैलेन्ज का खुमार, मजेदार मूव्स के साथ लग रहा कॉमेडी का तड़का
गाने में कृति सनोन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा ने भी अपने कमाल के डांस स्टेप्स दिखाए हैं.
समीर अंजान ने इस गाने को लिखा है और इसे गाया है सोहैल सेन, सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल और शादाब फरीदी ने.