मुंबईः 'होटल मुंबई', एंथनी मारस ने फिल्म में अजमल कसाब के असली पुलिस कंफेशन फुटेज इस्तेमाल किए हैं.
मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमलों पर आधारित फिल्म, जिसमें 2008 में मुंबई के ताजमहल होटल के धराशायी होनी भयानक घटना को रिक्रिएट किया गया है.
पुलिस और लोकल अथॉरिटिज ने डायरेक्टर को सूचना दी, इंटरव्यूज तक पहुंचाया और पुलिस द्वारा कसाब को पकड़ने के बाद दिए उसके फुटेज भी उपलब्ध कराए. कोर्ट में जमा कराई गई ट्रांस्क्रिप्ट को भी डायरेक्टर और फिल्म के को-राइटर जॉन कॉली को उपलब्ध कराए गए.
मारस ने इस बारे में कहा, 'हम कसाब के ट्रायल के हजारों पेज के सबूतों, गवाहों के बयानात, कंफेशन और आतंकवादियों और उनके हैंडलर के बीच हुए सैटेलाइट कम्यूनिकेशन्स के टांस्क्रिप्ट्स आदि से भरे हुए थे. हमने आगे की खोज के लिए कसाब के वकील का भी इंटरव्यू किया.'
डायरेक्टर ने आगे बताया, 'हम करीब एक महीने से ऊपर ताज में रुके, स्टाफ मेंबर्स और कॉरिडोर, किचन और हॉलवे जहां यह घटना हुई, वहां आने-जाने वाले लोगों का इंटरव्यू लिया.'
'होटल मुंबई' में इस्तेमाल हुए हैं अजमल कसाब के असली कंफेशन फुटेज - होटल मुंबई में कसाब के असली कंफेशन फुटेज का इस्तेमाल
26/11 के भयानक मुंबई आतंकी हमले पर आधारित अपकमिंग फिल्म 'होटल मुंबई' के डायरेक्टर ने बताया कि फिल्म में जिंदा पकड़े गए 'अजमल कसाब के असली कंफेशन फुटेज' का इस्तेमाल किया गया है.
Hotel Mumbai uses actual footage of Ajmal Kasab confession
पढ़ें- रानी मुखर्जी का मानना, 'मर्दानी फ्रेंचाइजी' करेगी सामाजिक मुद्दों का निपटान करेगी
जी स्टूडियोज और पर्पज एंटरटेनमेंट का अपकमिंग प्रोजेक्ट इंडिया में 29 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. फिल्म में देव पटेल, अनुपम खेर और आर्मी हैमर लीड रोल्स में हैं.
हाल ही में 26/11 आतंकी हमले के 11 साल पूरे होने के मौके पर अपकमिंग फिल्म के लीड स्टार अनुपम खेर ने ताज महल होटल के चीफ शेफ हेमंत ओबेरॉय से मुलाकात की, फिल्म में अभिनेता उन्हीं का रोल अदा कर रहे हैं.
इनपुट्स- आईएएनएस