दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'होटल मुंबई' ने सिखाया अनुपम खेर को जिंदगी का सबसे बड़ा सबक! - 26/11 पर आधारित फिल्म होटल मुंबई

बॉलीवुड वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'होटल मुंबई' के बारे में बात करते हुए कहा कि फिल्म ने उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा सबक सिखाया है.

anupam kher

By

Published : Oct 22, 2019, 9:57 PM IST

मुंबईः वेटरन एक्टर अनुपम खेर का बॉलीवुड करियर 35 साल का हो चुका है उन्हें उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट 'होटल मुंबई' ने जिंदगी का सबसे बड़ा सबक--'इंसानियत सबसे ऊपर है'-- सिखाया है.

अपकमिंग फिल्म 'होटल मुंबई', मुंबई में हुए 26/11 के आतंकवादी हमले पर आधारित है. फिल्म इस खौफनाक अटैक में भी होटल ताजमहल पैलेस के अंदर इंसानी जज्बे की कहानी को बताती है.

फिल्म की स्क्रिप्ट से प्रभावित जो इंसानियत को बढ़ावा देता है, अनुपम खेर ने कहा, 'फिल्म ने मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा सबक--इंसानियत का महत्व सबसे ऊपर है-- सिखाया है.'

अभिनेता ने अपने 35 साल के करियर में 500 फिल्मों में काम किया है, वह खुद को इस फिल्म का हिस्सा होने पर भाग्यशाली समझते हैं.

पढ़ें- जब बान की मून ने अनुपम खेर से ऑटोबायोग्राफी साइन करने को कहा...

अनुपम ने कहा, 'इस महान इंडस्ट्री में काम करते हुए मुझे 35 साल हो गए. मुझे कुछ उम्दा फिल्मों में उम्दा टैलेंट्स के साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं खुश हूं कि फिल्म होटल मुंबई मेरी 501वीं फिल्म है. यह मेरे लिए मील का पत्थर है और उन सभी बहादुर आत्माओं के लिए भी जो जरूरत के समय इंसानी जज्बे के साथ लोगों की मदद करते हैं.'

फिल्म में 'बेबी' एक्टर के अलावा अकेडमी अवॉर्ड नॉमिनी देव पटेल भी शामिल हैं. फिल्म को एन्थॉनी मारास ने डायरेक्ट किया है.

जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'होटल मुंबई' 29 नवंबर को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details