नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार इरफान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. एक तरफ जहां इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में पूरे जोर-शोर से चल रही है. वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान आए दिन कई तस्वीरे सामने आ रही हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से एक और तस्वीर शेयर की गई है.
लगभग 1 साल बाद लंदन से न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवाने के बाद भारत लौटे इरफान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने जबसे अपनी इस आगामी कॉमेडी फिल्म की शूटिंग शुरू की है. उनके फैंस की भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं. फिलहाल एक नई तस्वीर इरफान की इस फिल्म के बारे में हिंट दे रही है.
'अंग्रेजी मीडियम' से सामने आई एक और तस्वीर....कुछ इस अंदाज में दिखे इरफान! - इरफान खान
इरफान खान की आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' से एक और तस्वीर सामने आई है. जिसमें इरफान एक्टिवा पर बैठ डायरेक्टर होमी अदजानिया से बात करते नज़र आ रहे हैं.
Pic Courtesy: File Photo