दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शॉन कॉनरी के निधन पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि - tribute to Sean Connery

कॉनरी के निधन पर कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. सैम नील, रॉबर्ट कार्लाइल, जॉर्ज टेकी, ह्यूग जैकमैन जैसे हॉलीवुड के सेलेब्स ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है. बॉलीवुड से भी रणदीप हुड्डा, ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और कई सेलेब्स ने पहले जेम्स बॉन्ड को श्रद्धांजलि दी.

Hollywood and Bolluwood pay tribute to Sean Connery
शॉन कॉनरी के निधन पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 31, 2020, 11:00 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 9:38 AM IST

हॉलीवुड के महानतम अभिनेताओं में से एक शॉन कॉनरी का शनिवार को निधन हो गया. ब्रिटिश एम्पायर द्वारा सर की उपाधि से नवाजे जा चुके कॉनरी 90 साल के थे.

कॉनरी के निधन पर कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. सैम नील, रॉबर्ट कार्लाइल, जॉर्ज टेकी, ह्यूग जैकमैन जैसे हॉलीवुड के सेलेब्स ने ट्विटर पर श्रद्धांजलि दी है.

जुरासिक पार्क में एलन ग्रांट के लिए जाने जाने वाले नील ने साझा किया कि कैसे उन्होंने कॉनरी से स्क्रीन पर अभिनय करना सीखा है.

नील ने लिखा, "हर दिन सेट पर शॉन कॉनरी के साथ स्क्रीन पर अभिनय करने की सीख मिलती थी. "

स्टार ट्रेक अभिनेता जॉर्ज टेकी ने लिखा, शॉन कॉनरी एक लेजेंड थें. हमारी सबसे मजबूत बॉन्ड उनके द्वारा बनाई गई थी,और वह अछूते थे. आज 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया. अंत तक महान नायक थे.

स्कॉटिश अभिनेता रॉबर्ट कार्लाइल ने उन्हें ट्रेलब्लेज़र और एक सच्चे लेजेंड के रूप में संबोधित किया.

एक्स-मेन अभिनेता, ह्यूग जैकमैन ने भी उन्हे श्रद्धांजलि दी है. ह्यू जैकमैन ने शॉन कॉनरी के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, 'मैं शॉन कॉनरी को आदर्श मानते हुए बड़ा हुआ। वह स्क्रीन पर और इसके पीछे भी महान थे। उनकी आत्मा को शांति मिले"

रणदीप हुड्डा ने लिखा, "वह शख्स जिसने 'कूल' को परिभाषित किया जिसे पहले सिर्फ तापमान के तौर पर ही देखा जाता था. एकमात्र जेम्स बॉन्ड."

ऋतिक रोशन ने लिखा, "आपकी बातें हमेशा जीवित रहेंगी. बहुत अच्छे सर. आपने इस जिंदगी को जीत लिया. धन्यवाद हमें प्रेरित करने के लिए."

अभिषेक बच्चन ने लिखा, "हमने आज एक और महान शख्स खो दिया. हाईलैंडर देखने के बाद मुझे उम्मीद थी कि वह अमर रहेंगे. वह अपने काम द्वारा जीवित रहेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले शॉन कॉनरी. आपसे बेहतर बॉन्ड कभी नहीं होगा."

लता मंगेशकर ने लिखा, "सुनकर गहरा दुख हुआ, सर शॉन कॉनरी अब नहीं रहे. परफेक्ट बॉन्ड जिसने दर्शकों को लुभाया और मनोरंजन इंडसट्री में सबसे करिश्माई व्यक्तित्व के रूप में उभरे. ऐसे लेजेंड कम ही होते हैं"

पढ़ें:हॉलीवुड फिल्मों के जेम्स बॉन्ड सर शॉन कॉनरी का निधन

श्रेयस तलपड़े ने लिखा, 'बॉन्ड सर आपने दुनिया को आखिरी अलविदा कह दिया लेकिन आपने जो स्क्रीन पर बनाया वो हमेशा हमारे साथ रहेगा।'

Last Updated : Nov 1, 2020, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details