मुंबई : होली रंगों से सरोबार होने का त्योहार है. मस्ती, रोमांच और रंगों से भरे इस फेस्टिवल को और रंगीन बनाते हैं बॉलीवुड के धमाकेदार गाने. हिंदी फिल्मों में होली सीक्वेंस और मस्ती भरे नगमों ने जहां फिल्म में चार चांद लगाए वहीं हर होली के मौके पर यह गाने जरूर सुनाई दे जाते हैं. चाहे वो अमिताभ का 'रंग बरसे हो' या फिर अक्षय का 'लेट्स प्ले होली'. एक नजर ऐसे ही कुछ गानों पर...
पहला गाना जिसे होली के दिन भुलाया ही नहीं जा सकता, उसमें शामिल है अमिताभ बच्चन का 'रंग बरसे'. यह गीत 1981 की बॉलीवुड फिल्म 'सिलसिला' का एक लोकप्रिय गीत है. गाने को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज से सजाया था और इसे भारत के सबसे प्रसिद्ध लोक गीतों में से एक कहा जाता है. संगीत निर्देशक थे शिव-हरि. फिल्म में होली का एक सीक्वेंस था जिसमें सभी कलाकार इस त्योहार को मनाते नजर आते हैं.
1971 की फिल्म 'कटी पतंग' के प्रसिद्ध होली गीत 'आज ना छोड़ेंगे' में राजेश खन्ना और आशा पारेख की सदाबहार केमिस्ट्री नजर आई थी. यह गाना हर होली के मौके पर बजता सुनाई दे जाता है और माहौल को थोड़ा नटखट बना देता है.
अमिताभ की फिल्म 'बागबान' का गाना 'होली खेले रघुवीरा' भी एक उत्साहपूर्ण होली गीत के रूप में सभी का ध्यान आकर्षित करता है. गाने में सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी और मेगास्टार अमिताभ रंगों की बौछार करते हुए खुशी को दोगुना करते नजर आते हैं.