दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का अब हिंदी में TV पर पहली बार इस दिन होगा प्रीमियर - allu arjun

साउथ फिल्मों को हिंदी और अन्य भाषाओं में डब करने का चलन शुरू करने वाले गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म के मालिक मनीष शाह ने हिंदी में पुष्पा को लॉन्च किया था और वो ही इसे हिंदी में टीवी पर दिखाने जा रहे हैं.

Pushpa
अल्लू अर्जुन

By

Published : Jan 21, 2022, 4:43 PM IST

हैदराबाद :साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर अपनी फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. अल्लू की हालिया फिल्म 'पुष्पा-द राइज-पार्ट 1' की सक्सेस रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म ने हिंदी में भी कमाई के खूब झंडे गाड़े है. अब अल्लू के हिंदी पट्टी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. पुष्पा अब हिंदी में टीवी पर प्रसारित होने जा रही है.

एक अंग्रेजी पोर्टल की खबर के मुताबिक, साउथ फिल्मों को हिंदी और अन्य भाषाओं में डब करने का चलन शुरू करने वाले गोल्डमाइन्स टेलीफिल्म के मालिक मनीष शाह ने हिंदी में पुष्पा को लॉन्च किया था और वो ही इसे हिंदी में टीवी पर दिखाने जा रहे हैं.

फिल्म 'पुष्पा' को हिंदी में टेलीविजन पर रिलीज करने के सवाल पर मनीष शाह ने बताया, 'यह फिल्म या तो 20 या फिर 27 मार्च को टेलीविजन पर प्रसारित की जाएगी, क्योंकि दोनों ही दिन रविवार है, ऐसे में इन दोनों दिनों में से किसी एक भी दिन इस फिल्म को टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा.

बता दें, हिंदी में डब हुई साउथ की कई फिल्मों को टेलीविजन पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें एसएस राजामौली की मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भाग ने टीवी पर अच्छी टीआरपी बटोरी थी.

वहीं, मनीष शाह ने कहा है कि 'पुष्पा' टीवी पर टीआरपी के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त करेगी. उन्होंने कहा है कि वह अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' की टीआरपी का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं.

बता दें, फिल्म 'लक्ष्मी' साल 2021-22 में टीवी पर टीआरपी में अव्वल रही थी. फिल्म 'लक्ष्मी' 9 नवंबर 2020 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी. बता दें, पुष्पा का हिंदी वर्जन मनीष शाह के चैनल ढिंचक पर प्रसारित होगी.

ये भी पढ़ें : सलमान खान-प्रज्ञा जायसवाल का लव ट्रैक 'मैं चला' का प्रोमो रिलीज, जानें कब रिलीज होगा सॉन्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details