दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

तेलुगू हिट फिल्म 'मिस्टर मजनू' के हिंदी वर्जन के 10 करोड़ व्यूअर्स पार - अखिल अक्किनेनी मिस्टर मजनू हिंदी डब्ड वर्जन

तेलुगू एक्टर अखिल अक्किनेनी के शानदार अभिनय से सजी तेलुगू फिल्म 'मिस्टर मजनू' को बेहद पसंद किया जा रहा है. इस तेलुगू हिट के हिंदी डब्ड वर्जन का भी लोगों पर खूब जादू चल रहा है. 'मिस्टर मजनू' के हिंदी डब्ड वर्जन को यूट्यूब पर 4 जुलाई को प्रीमियर किया गया था. इसे अब तक 101,188,137 बार देखा जा चुका है.

Hindi dubbed version of Mr. Majnu
Hindi dubbed version of Mr. Majnu

By

Published : Aug 7, 2020, 8:53 AM IST

हैदराबाद: तेलुगू अभिनेता अखिल अक्किनेनी स्टारर फिल्म 'मिस्टर मजनू' के हिंदी डब्ड वर्जन को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया.

'मिस्टर मजनू' के हिंदी डब्ड वर्जन को यूट्यूब पर 4 जुलाई को प्रीमियर किया गया था. इसे अब तक 101,188,137 बार देखा जा चुका है.

वेंकी एटलुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में निधि अग्रवाल ने भी अभिनय किया है. फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अखिल को आगामी फिल्म 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' में देखा जाएगा, जो 2021 में रिलीज होगी.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details