हैदराबाद: तेलुगू अभिनेता अखिल अक्किनेनी स्टारर फिल्म 'मिस्टर मजनू' के हिंदी डब्ड वर्जन को यूट्यूब पर 10 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया.
'मिस्टर मजनू' के हिंदी डब्ड वर्जन को यूट्यूब पर 4 जुलाई को प्रीमियर किया गया था. इसे अब तक 101,188,137 बार देखा जा चुका है.