दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फादर्स डे के ट्वीट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर सोनम, हिना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी ने किया यह कमेंट - rocky jaiswal

सोनम कपूर ने फादर्स डे पर एक ट्वीट किया था. जिसको लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. अभिनेत्री के इस ट्वीट पर हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

hina khan boyfriend rocky slams sonam kapoor on a controversial tweet
सोनम के फादर्स डे वाले ट्वीट पर हिना के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी का आया रिएक्शन

By

Published : Jun 22, 2020, 7:52 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने फादर्स डे के मौके पर एक ट्वीट किया था. जो कि काफी चर्चा में चल रहा है.

इस ट्वीट को लेकर सोनम लगातार सोशल मीडिया हैंडल पर ट्रोल हो रही हैं. जिसमें हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल भी शामिल हैं.

बता दें, सोनम ने अपने ट्वीट में लिखा था कि आज फादर्स डे के दिन मैं एक चीज कहना चाहती हूं. हां मैं अपने पिता की बेटी हूं, हां मैं उनकी वजह से यहां पर हूं और मुझे इस बात पर गर्व है. इसमें मेरी कोई बेइज्जती नहीं. मेरे पिता ने बहुत मेहनत की है और हमें यहां तक पहुंचाया है. यह मेरा कर्म है जो मैं यहां हूं और उनके घर में पैदा हुई हूं. मुझे अपने पिता की बेटी होने पर गर्व है.

सोनम के इस ट्वीट पर रॉकी ने लिखा, "तो, हर कोई जो यह कह रहा है कि उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम भाई-भतीजावाद की वजह से नहीं मिला और इस समय जहां वे हैं वह उनका पिछले जन्म का कर्म है. इस हिसाब से तो मैं उनकी अगली जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकता कि वह कितनी अच्छी होने वाली है. सोनम कपूर, पूरी इज्जत के साथ, आपसे मुझे और अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन आपने अपने पिता के नाम का इस्तेमाल किया इसमें."

एक और ट्वीट में रॉकी लिखते हैं, "वैसे ये नए विचार ही दुनिया में कॉस्मिक बैलेंस खराब करते हैं. तभी एक गरीब रोड पर रह जाता है क्योंकि ऐसा उसके साथ एक अमीर करता है जो खुद को हर चीज में सक्षम मानता है. गलत करने को आप कर्म का नाम दे रहे हो. चलिए आपने अपनी सच्चाई स्वीकार तो की, मैम मैं आपकी सोच की सराहना करता हूं और आपकी इज्जत भी."

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म जैसे मुद्दे को हवा दे दी है. जिस पर आम से लेकर खास लोग सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details