मुंबई:इंटरनेट सेंसेशन बनी रानू मंडल का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था. जिसमें उन्होंने एक फैन के साथ गलत व्यवहार किया था. जिसके बाद उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. वायरल वीडियो में रानू को एक महिला प्रशंसक से कहते हुए सुना गया था कि इसका क्या मतलब है? इसका मतलब क्या है?' बाद में अचानक एक सेल्फी के लिए अनुरोध करने पर उन्होंने इग्नोर किया.
पढ़ें: रानू मंडल की बेटी ने ट्रोलरों को दिया करारा जवाब
रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गुनगुनाते हुए रानू मंडल का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. हिमेश रेशमिया ने जब इनका वीडियो देखा था तो तुरंत इन्हें अपनी फिल्म में गाना गाने के लिए साइन कर लिया था. इसके बाद रानू मंडल कभी अपने मकेअप की वजह से तो कभी अपने गुस्से और एटीट्यूड की वजह से सुर्खियों में बनी रहीं. अब हिमेश रेशमिया रानू मंडल से परेशान होते नजर आ रहे हैं.
रानू के व्यवहार से चिढ़कर, लोगों ने उन्हें अपने फैंस के साथ असंवेदनशील व्यवहार के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा कि प्रसिद्धि उनके सिर पर चढ़ गई है.
इसलिए हाल ही में मुंबई के एक कार्यक्रम में हिमेश रेशमिया को स्पॉट किया गया जहां मीडिया ने उनसे रानू मंडल से जुड़ा सवाल किया गया. जिसके बाद वह गुस्से में आ गए और यह कहते दिखाई दिए कि मैं उनका कोई मैनेजर नहीं हूं. आप मुझसे उनके बारे में इस तरह के सवालों के जवाब की उम्मीद कर रहे हैं. रानू एकमात्र व्यक्ति नहीं हैं, जिन्होंने मुझे इंडस्ट्री में ब्रेक दिया है. बहुत सारे लोग हैं, जैसे मेरे द्वारा दर्शन रावल, पलक मुच्छल को लॉन्च किया गया है.'
बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें उस वीडियो के बारे में पता था, जिसमें रानू एक प्रशंसक के साथ दुर्व्यवहार करती हुई दिख रही थीं. हिमेश ने रानू की प्रशंसा भी की और कहा कि वह कुछ संगीत निर्देशकों से बात करेंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि रानू को गाने के लिए और अधिक गाने दें क्योंकि उनके पास एक सुंदर आवाज है.
यह वही हिमेश रेशमिया हैं, जिन्होंने रानू मंडल को अपनी फिल्म 'हैपी हार्डी' में कई सारे गाने गुनगुनाने का मौका दिया था. जिसमें से सबसे ज्यादा हिट 'तेरी मेरी कहानी' सॉन्ग हुआ था. हालांकि, देखा जाए तो हिमेश रेशमिया की फिल्म के बाद रानू मंडल को कई रिएलिटी शो का हिस्सा बनते देखा गया. लेकिन सफलता की सीढ़ी चढ़ने के बाद उनका करियर अब हिचकोले खाता नजर आ रहा है.