मुंबईः सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया, जिन्होंने इंटरनेट सेन्सेशन रानू मंडल को ब्रेक देकर सबकी तारीफें बटोर रहे हैं, वे रानू के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान भावुक होकर रो पड़े.
दरअसल, हाल ही में हुए 'तेरी मेरी कहानी' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान जब हिमेश से रानू मंडल के बारे में पूछा गया, तो उसके बारे में बताते-बताते उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
कुछ हफ्तों पहले, रानू मंडल का लेजेंडरी सिंगर लता मंगेश्कर का गाना 'एक प्यार का नगमा' वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद रानू रातों-रात इंटरनेट सेन्सेशन बन गईं.
म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया ने उनके हुनर को पहचाना और उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया. रानू ने हिमेश की अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' के लिए 'तेरी मेरी कहानी' गाने में अपनी आवाज दी है.
पढे़ं- इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज
हिमेश ने रानू के सॉन्ग रिकॉर्डिंग जर्नी की वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके बाद गाने को लेकर और ज्यादा बज क्रिएट हो गया.
इवेंट के दौरान रानू के बारे में बात करते हुए हिमेश ने कहा कि किसी के पास भी टैलेंट है, तो उसे मौका जरूर दिया जाना चाहिए. उसी दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्हें भावुक देख सिंगर की पत्नी सोनिया ने उनके आंसू पोंछे. हिमेश ने कहा, "सब कठपुतली हैं हम लोग, सब कुछ ऊपरवाला करता है."
इवेंट के दौरान रानू मंडल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कैसे उनकी जिंदगी में एकाएक बदलाव आ गया है. उन्होंने कहा, "मुझे यहां आकर बहुत खुशी मिली है, इनकी वजह से."
himesh reshammiya gets emotional हिमेश रेशमिया द्वारा प्रोड्यूस्ड 'हैप्पी हार्डी और हीर' 27 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी.