हैदराबाद : Happy Birthday Himesh Reshammiya बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) 23 जुलाई को अपना 48वां जन्म दिन मना रहे हैं. उनका जन्म 1973 को गुजरात में हुआ. हिमेश के हिट गानों की लिस्ट बहुत लंबी है. हिमेश को अपने पहले गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर अवार्ड मिला था. हिमेश बॉलीवुड के अकेले ऐसे सिंगर हैं, जिन्हें यह मुकाम हासिल हुआ. आइए जानते हैं हिमेश से जुड़ी ये खास बातें.
टूटते सपने को जिंदा किया
हिमेश ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक म्यूजिक कंपोजर बनेंगे. दरअसल, एक हादसे में उनके बड़े भाई की मौत ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया था. हिमेश के पिता संगीत कला से जुड़े हैं, इसलिए वह हिमेश के बड़े भाई को संगीतकार बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी मौत से यह सपना टूटने ही वाला था कि हिमेश ने पिता का सपना पूरा करने की ठानी.
हार से नहीं डरे हिमेश
हिमेश ने संगीत की दुनिया में कदम रख एक-एक ताल सीखने की भरपूर कोशिश की. इस दौरान उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें ऊंचे दर्जे के संगीतकारों में जगह दिलाई.
ये भी पढ़ें : राज कुंद्रा के सपोर्ट में उतरी 'गंदी बात' की एक्ट्रेस, बोली- पूनम पांडे अब भी न्यूड वीडियो बना रही
जब 'भाई' का मिला साथ
हिमेश ने अपने संगीत के करियर की शुरुआत 'भाई' सलमान खान और काजोल स्टारर फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से की. फिल्म के साथ गाने भी खूब हिट हुए, लेकिन हिमेश को कोई पहचान नहीं मिली. इसके बाद हिमेश ने सलमान की फिल्म 'तेरे नाम' के लिए म्यूजिक दिया. फिल्म और इसके गाने ब्लॉकबस्टर साबित हुए और बॉलीवुड में हिमेश का सिक्का चल गया.