दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन में इन खास कामों पर फोकस कर रहे हैं हिमेश रेशमिया - हिमेश रेशमिया

सिंगर हिमेश रेशमिया लॉकडाउन के दिनों को वर्कआउट, नए गीतों की रचना करने और नई स्क्रीप्ट पढ़ कर बिता रहे हैं. साथ ही उन्होंने कुछ बेहतरीन रोमांटिक और डांस सॉन्ग्स की रचना भी की है.

Himesh reshamiya, Himesh reshamiya focuses on new songs, हिमेश रेशमिया, लॉकडाउन में इन खास कामों पर फोकस कर रहे हैं हिमेश रेशमिया
लॉकडाउन में इन खास कामों पर फोकस कर रहे हैं हिमेश रेशमिया

By

Published : Apr 22, 2020, 1:16 PM IST

मुंबई : संगीतकार, अभिनेता, गायक हिमेश रेशमिया कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान भी काफी व्यस्त हैं.

हिमेश ने आईएएनएस को बताया, "मैं इस क्वारंटाइन के दौरान अपने आप को बहुत सारी चीजों में व्यस्त रख रहा हूं. मैं अपने दिन को वर्कआउट, नए गीतों की रचना करने और नई स्क्रीप्ट पढ़ कर बिता रहा हूं. मैं फिल्म संगीतऔर मनोरंजन की दुनिया बहुत सी चीजों को लेकर योजना बना रहा हूं. जैसे मैं हमेशा कहता हूं, मेरे लिए यात्रा अभी शुरू हुई है."

क्वारंटाइन पर एक गीत बनाने के बारे में क्या ख्याल है? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं, मैंने अभी तक क्वारंटाइन पर कोई गीत नहीं बनाया है, लेकिन मैंने कुछ बेहतरीन रोमांटिक और डांस सॉन्ग्स की रचना की है, जिसे लेकर मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसक इसका बेहद आनंद लेंगे."

वहीं उन्होंने यह भी कहा, "यह हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है कि हम सुरक्षित रहें. जैसा कि सब कह रहे हैं, यह वक्त भी गुजर जाएगा." लॉकडाउन में वह नई प्रतिभाओं को भी जज कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मैंने टेलीविजन पर कई शो जज किए हैं, लेकिन यह ('बिग गोल्डन वॉयस') पहली बार है, जब मैंने रेडियो पर जज किया. मुझे नहीं लगता कि दोनों के बीच बहुत अंतर है, सिर्फ इस तथ्य को छोड़कर कि रेडियो पर किसी की आवाज की गुणवत्ता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. जब आप रेडियो पर जज कर रहे होते हैं, खासकर पहले चरण के दौरान, आवाज ही प्राथमिकता होती है, जबकि टेलीविजन पर, गायक का रवैया और व्यक्तित्व भी मायने रखता है, जिस पर गायक चुना जाता है."

पढ़ें- कोरोना प्रभाव : 'पटियाला बेब्स', 'इशारों इशारों में', 'बेहद-2' शो हुए बंद

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details