दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रानू मडंल पर लता जी को विचारों को नेटिजन्स ने गलत समझा : हिमेश रेशमिया - happy hardy and heer

हिमेश रेशमिया ने कहा कि इंटरनेट यूजर्स (नेटिजन्स) ने रानू मंडल पर लता जी के नजरिए को गलत समझा है. हिमेश ने साफ किया कि रानू ने लता मंगेश्कर से इंस्पीरेशन ली है.

himesh

By

Published : Sep 12, 2019, 7:06 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 9:16 AM IST

मुंबईः सिंगर हिमेश रेशमिया ने कहा कि रानू मंडल पर लता मंगेश्कर के विचारों को सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत समझ लिया है. आगे उन्होंने जोड़ते हुए बोला कि एक आर्टिस्ट के लिए किसी से इंस्पीरेशन लेना महत्वपूर्ण है.


बुधवार को सॉन्ग लॉन्च के दौरान हिमेश रेशमिया ने कहा, "हमें लता जी के कथन को उसी संदर्भ में देखना चाहिए जिसमें उन्होंने कहा है. जब आप किसी सिंगर की नकल करते हैं तब वह उतना बेहतर काम नहीं करता. लेकिन मुझे ऐसा भी लगता है कि किसी से प्रेरणा लेना महत्वपूर्ण है."

सिंगर रानू मंडल भी इंवेट में मौजूद थीं. हिमेश ने आगे कहा, 'कुमार सानू ने हमेशा कहा कि वह किशोर कुमार से प्रेरित हैं. उसी तरह, हम किसी न किसी रूप में किसी से इंस्पायर्ड हैं. जब मैंने हाई पिच में गाना गाना शुरू किया था तो लोगों ने मेरी आलोचना की, इसे खराब कहा, लेकिन अगर आप अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देखेंगी तो यह आम बात है.'

पढ़ें- इंटरनेट सेनसेशन रानू मंडल का पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज

हिमेश और रानू अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' के नए सॉन्ग लॉन्च इवेंट में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. फिल्म के 'तेरी मेरी कहानी' टाइटल गाने को रानू मंडल ने गाया है.इवेंट में फिल्म के प्रोड्यूसर्स दिपशिखा देशमुख और कुमार तौरानी और हिमेश की पत्नी सोनिया कपूर भी मौजूद थीं.रानू मंडल जिन्होंने हाल ही हिमेश रेशमिया की फिल्म से अपना सिंगिंग डेब्यू किया है, उनका रेलवे स्टेशन पर गाया लता जी का गाना 'एक प्यार का नगमा है' वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया जिसके बाद रानू मंडल रातों-रात इंटरनेट सेनसेशन बन गईं.इस पर लता जी ने कमेंट करते हुए सिंगर को ओरिजनल रहने के लिए कहा था. जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने नेगेटिव रिएक्शन दिए थे.
Last Updated : Sep 30, 2019, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details