दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हिमांश कोहली हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा-'मैं जरा भी नहीं डरा हूं' - Himansh Kohli social media post

हिमांश कोहली कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. जिसके बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांग कर रहे हैं. हिमांश के अलावा उनके माता-पिता और बहन भी इस वायरस से संक्रमित हैं.

Himansh Kohli tests positive for COVID-19
हिमांश कोहली हुए कोरोना पॉजिटिव, कहा-'मैं जरा भी नहीं डरा हूं'

By

Published : Sep 5, 2020, 1:18 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता हिमांश कोहली के माता-पिता और बहन पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद शुक्रवार को अभिनेता ने खुद बताया कि वह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

इसके पहले हिमांश की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, बाद में उनमें कोरोना के लक्षण विकसित होने के बाद पॉजिटिव पाया गया.

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, "भगवान की कृपा और आप लोगों की दुआओं से मेरा परिवार ठीक होने की दिशा में बढ़ रहा है. हम कई बार सोंचते हैं कि हमारे पास बेस्ट इम्यूनिटी है, मेरे साथ कुछ नहीं होगा, हम लोग योद्धा हैं आदि. और हमें लगता है कि हम बड़े लेवल पर अतिरिक्त सावधानी बरतते हैं."

उन्होंने कहा, "माता-पिता और बहन के बाद, मेरे अंदर भी कोरोना के लक्षण विकसित होने लगे, जिसके बाद कल मैंने कोरोना जांच करवाया, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं जरा भी नहीं डरा हूं, क्योंकि रिकवरी रेट काफी ज्यादा है. लेकिन मैं आप सब को बताना चाहता हूं कि इस वायरस को हर कोई अपने हिसाब से लेता है. मैं इस वायरस को हल्के में नहीं लेता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि यह आप में से किसी के पास न पहुंचे."

उन्होंने इससे बचने के लिए घरेलु नुख्सा साझा किया.

उन्होंने लिखा, "सबसे पहले निंबू/हल्दी के साथ गर्म पानी का सेवन करें. दूसरा स्टीम शॉवर लें, पानी में करवोल प्लस मिलाएं. तीसरा इम्यूनिटी के लिए मल्टीविटामिन का सेवन करें, खासतौर से विटामिन सी, डी और बी12."

अभिनेता ने सलाह देते हुए कहा, संक्रमण का इंतजार न करें, एहतियात बरतना शुरू कर दें.

पढ़ें : 'खाली पीली' से ईशान खट्टर ने शेयर किया अपना फर्स्ट लुक

बता दें कि हिमांश कोहली ने फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इस फिल्म में एक्टर का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आया था. इसके अलावा वह बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ से अपने रिश्ते को लेकर भी हिमांश सुर्खियों में रहे. ब्रेकअप के बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए. हालांकि उनके अलगाव की वजह आज तक सामने नहीं आई.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details