दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

दीपिका ने कार्तिक को बुलाया इस लोकेशन पर, सिखेंगी 'धीमे-धीमे स्टेप' - teach her 'Dheeme Dheeme' stepDheeme Dheeme

दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन से धीमे-धीमे स्टेप सिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गईं हैं. उन्होंने कार्तिक को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लोकेशन भी बताई.

deepika padukone, kartik aaryan, deepika share location with kartik teach her 'Dheeme Dheeme' step, teach her 'Dheeme Dheeme' stepDheeme Dheeme, Dheeme Dheeme challenge
Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 30, 2019, 11:34 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, कार्तिक आर्यन से 'धीमे-धीमे स्टेप' सिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गईं हैं. कार्तिक ने जब उनसे पूछा कि बताईए कब. उसका जवाब देते हुए दीपिका ने अभिनेता को लोकेशन भी बताया. जो कि छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल के टर्मिनल 2 ए, गेट न. 1 है.

Courtesy: Social Media

पढ़ें: 'दीपिका का कैरेक्टर 'छपाक' में खुलासे की तरह होगाः' मेघना गुलजार

लोकेशन बताने के एक दिन पहले उन्होंने चल रहे 'धीमे-धीमे चैलेन्ज' में भाग लेने की इच्छा व्यक्त की और कार्तिक से उसे गाने का स्टेप सिखाने की अपील की. फिर कार्तिक ने पूछा बताइए कहां और कब? इस बात का जवाब देते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'कार्तिक आर्यन कल! 1 दिसंबर, 2019. 9:00 बजे छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल के टर्मिनल 2 ए, गेट न. 1पर.'

Courtesy: Social Media

इसी के साथ जोड़ते हुए दीपिका ने 'पति, पत्नी और वो' का भी स्वागत किया है. यह 6 दिसंबर को कार्तिक की आगामी आउटिंग 'पति, पत्नी और वो' के संदर्भ में आया था.

'धीमे-धीमे चैलेन्ज' इस महीने की शुरुआत में फिल्म के गाने 'धीमे-धीमे' सॉन्ग के बाद शुरू हुआ था. कार्तिक अपनी आगामी आउटिंग में भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ नज़र आएंगे. भूमि उनकी पत्नी अनन्या पांडे उनकी प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं.

'पति, पत्नी और वो' 1978 में इसी नाम की एक फिल्म की रीमेक है और मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, रेणु रवि चोपड़ा और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है.

बात करें दीपिका के वर्कफ्रंट की तो अभिनेत्री जल्द ही 'छपाक' में नजर आने वाली हैं, जो कि 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details