दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सलमान-कैटरीना जल्द शुरू करेंगे टाइगर-3 की शूटिंग

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खबरों की मानें, तो दोनों मार्च 2021 से टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे.

Here's where and when Salman-Katrina will begin Tiger 3 shoot
सलमान-कैटरीना जल्द शुरू करेंगे टाइगर 3 की शूटिंग

By

Published : Dec 22, 2020, 7:42 PM IST

हैदराबाद : सुपरस्टार सलमान खान और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सुपरहिट टाइगर फ्रैंचाइजी की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. खबरों की मानें तो दोनों मार्च 2021 से टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे.

गौरतलब है कि सलमान पहले से ही फिल्म अंतिम के शूट में व्यस्त हैं. उन्होंने पहले ही फिल्म 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दीवाली' की घोषणा की हुई है.

हालांकि, खबरों के अनुसार सलमान अगले साल मार्च के तीसरे सप्ताह से कैटरीना के साथ अली अब्बास ज़फ़र की टाइगर 3 के लिए शूटिंग शुरू करेंगे.

बता दें कि सलमान और कैटरीना ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और दोनों का रोमांटिक इतिहास होने के बावजूद, दोनों एक दूसरे के साथ एक स्वस्थ संबंध साझा करते हैं.

पढ़ें : कैटरीना ने शिक्षा के अधिकार पर दिया जोर

गौरतलब है कि सलमान ने सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की अगली फिल्म 'पठान' में एक छोटी भूमिका निभाने के लिए हामी भर दी है. एक्टर अपनी फिल्म 'एक था टाइगर' से रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर उर्फ ​​टाइगर की भूमिका में नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details