दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जानें कब शुरू होगी गुलशन कुमार की बायोपिक की शूटिंग - आमिर खान मोगुल

गुलशन कुमार पर बन रही बायोपिक 'मोगुल' की शूटिंग 2022 में शुरू हो सकती है. आमिर खान 'मोगुल' में गुलशन कुमार का किरदार निभाएंगे.

Here's when Aamir Khan starrer Gulshan Kumar biopic will go on floors
जानें कब शुरू होगी गुलशन कुमार की बायोपिक की शूटिंग

By

Published : Mar 26, 2021, 3:47 PM IST

हैदराबाद : जहां बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों की भरमार लगी हुई है वहीं फिल्म प्रेमियों को गुलशन कुमार की बायोपिक का लंबे समय से इंतजार है. गुलशन कुमार की बायोपिक कई कारणों से टलती रही है. लेकिन घोषणा के दो साल से अधिक समय के बाद अब जा कर फिल्म 'मोगुल' ट्रैक पर आ गई है.

अपने दिवंगत पिता पर बायोपिक बनाना भूषण कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 'मोगुल' में आमिर मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं. 2018 में इस फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर का नाम उत्पीड़न मामले में सामने आने से फिल्म की शूटिंग रूक गई थी, महामारी ने फिल्म में और देरी कर दी.

भूषण कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट 'मोगुल'

पढ़ें : आमिर खान ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर बात करते हुए भूषण ने कहा, आमिर वर्तमान में कोरोना से लड़ रहे हैं और अपनी आगामी फिल्म लाला सिंह चड्ढा के साथ व्यस्त हैं. लाला सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी करते ही वह बायोपिक पर काम करना शुरू कर देंगे.

पढ़ें : जानें क्यों विजय सेतुपति ने छोड़ी 'लाल सिंह चड्ढा'

एक वेबलॉइड को उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 2022 तक शुरू हो जाएगी. 2023 या 2022 के अंत में फिल्म के रिलीज होने की संभावना है. बता दें कि गुलशन कुमार को 80 और 90 के दशक में म्यूजिक इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता था.1997 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गुलशन कुमार का रोल अभिनेता अक्षय कुमार निभाने वाले थे, लेकिन कुछ मतभेदों के कारण उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details