दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

माधुरी ने इस प्यारे मैसेज के जरिए आलिया को दिया बर्थडे विश - Alia Bhatt

माधुरी दीक्षित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आलिया भट्ट के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. माधुरी ने लिखा आपका आने वाला साल ब्लॉकबस्टर्स से भरा हुआ हो.

Madhuri Dixit wishes birthday girl Alia Bhatt, Madhuri Dixit, Madhuri Dixit news, Madhuri Dixit updates, Madhuri Dixit shares photo with alia bhatt,  Alia Bhatt, माधुरी दीक्षित ने आलिया को बर्थडे विश किया
माधुरी ने इस प्यारे मैसेज के जरिए आलिया को दिया बर्थडे विश

By

Published : Mar 15, 2020, 1:09 PM IST

मुंबई : अपने शानदार एक्टिंग से सभी के दिलों में खास जगह बनाने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 27वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

आम लोगों से लेकर बॉलीवुड की कई हस्तियों तक ने उन्हें जनमदिन की शुभकामनाएं दीं.

बॉलीवुड की डांस क्वीन माधुरी दीक्षित ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'राज़ी' अभिनेत्री के साथ अपनी एक तस्वीर साझा कर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

साझा की गई इस तस्वीर में दोनों अभिनेत्रियों के चेहरे पर मुस्कान है.

फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि आपकी कड़ी मेहनत आपको हर दिन अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएगी. आपकी ऊर्जा और जीवन के लिए उत्साह हर साल मजबूत होता रहे. एक और साल ब्लॉकबस्टर्स से भरा हुआ हो और आप अपने लक्ष्यों को पूरा करें. जन्मदिन की शुभकामनाएं आलिया.'

पढ़ें : Birthday Special : आलिया भट्ट ने बेमिसाल एक्टिंग से मिटाया नेपोटिज्म का ठप्पा

बता दें कि, आलिया भट्ट आज 27 साल की हो गई हैं. उन्होंने लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई ऐसी फिल्में दी हैं, जिनका काफी चर्चा और तारीफ हुई. इन फिल्मों में 'उड़ता पंजाब', 'गली ब्वॉय' आदि का नाम शामिल है.

आलिया को आखिरी बार 'कलंक' में वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कियारा आडवाणी जैसे कलाकारों के साथ देखा गया था.

अब जल्द ही आलिआ और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार 'ब्रह्मास्त्र' के जरिए बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी. यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आलिया, फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details