मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस स्पेशल डे पर वह अपने परिवार के साथ रहे.
एक्टर के फैंस के अलावा बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर सैफ को बर्थडे विश कर रहे हैं. इसी बीच सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रही हैं. जिनमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर ने भी सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें सैफ करीना के साथ केक काट रहे हैं.
खास बात ये है कि इस सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस करीना कपूर बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. दरअसल, अभी एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, जिसकी जानकारी सैफ अली खान और करीना कपूर ने पहले ही दे दी थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है. दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं एक्ट्रेस और सैफ ने गोल्डन, ब्लैक एंड पर्पल बलून्स से डेकोरेटेड रूम में बर्थडे सेलिब्रेट किया.
लाइट कलर के फ्लोरल ड्रेस में करीना खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं सैफ ने सफेद कुर्ता-पजामा पहन हुआ है.