दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सैफ ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया 50वां बर्थडे, फोटो वायरल - happy birthday Saif Ali Khan

सैफ अली खान ने अपने 50वें जन्मदिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. करीना कपूर ने इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीड‍ियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीड‍ियो में करीना का बेबी बंप भी देखा जा सकता है.

Here's how Kareena Kapoor celebrated Saif Ali Khan's 50th b'day
सैफ ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, फोटो और वीडियो वायरल

By

Published : Aug 16, 2020, 5:14 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस स्पेशल डे पर वह अपने परिवार के साथ रहे.

एक्टर के फैंस के अलावा बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर सैफ को बर्थडे विश कर रहे हैं. इसी बीच सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रही हैं. जिनमें वह अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं.

करीना कपूर ने भी सैफ के बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिसमें सैफ करीना के साथ केक काट रहे हैं.

खास बात ये है कि इस सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस करीना कपूर बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिखीं. दरअसल, अभी एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, जिसकी जानकारी सैफ अली खान और करीना कपूर ने पहले ही दे दी थी. उन्होंने बताया था कि उनके घर नया मेहमान आने वाला है. दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं एक्ट्रेस और सैफ ने गोल्डन, ब्लैक एंड पर्पल बलून्स से डेकोरेटेड रूम में बर्थडे सेलिब्रेट किया.

लाइट कलर के फ्लोरल ड्रेस में करीना खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं सैफ ने सफेद कुर्ता-पजामा पहन हुआ है.

करीना ने दो वीडियो शेयर किए हैं, एक वीडियो में सैफ और करीना मस्ती कर रहे हैं और एक्ट्रेस का बेबी बंप देखा जा सकता है. वहीं, दूसरे वीडियो में केक कटिंग के टाइम दोनों एक दूसरे की तरफ प्यार से देख रहे हैं और सैफ करीना का किस करते नज़र आ रहे हैं.

करीना ने वीड‍ियो शेयर कर लिखा, 'मेरी जिंदगी की रोशनी को हैप्पी बर्थडे'. करीना के इस पोस्ट पर उनकी बेस्ट फ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने भी रिएक्ट किया है.

वहीं सैफ की बहन सोहा अली खान ने भी भाई को विश किया है. सैफ और पति कुणाल खेमू के साथ सोहा ने एक फोटो शेयर की है. इसमें तीनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

सोहा लिखती हैं, '50वां जन्मदिन मुबारक हो भाई! आप मुझे हर रोज 'मैं' रहने की प्रेरणा देते हैं और हमेशा याद दिलाते हैं कि आगे और भी अच्छा होने वाला है.'

करिश्मा कपूर ने भी सैफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया.

इसके अलावा कुणाल खेमू ने भी तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details