दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'हाउसफुल 4' की रिलीज डेट का ऐलान, बीवीयों-भाभीयों का भ्रम होगा दूर - akshay kumar

अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस बात की जानकारी अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी.

Courtsey: ANI

By

Published : Oct 2, 2019, 5:29 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 9:54 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. कृति सेनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, और रितेश देशमुख अभिनीत फिल्म इस साल 25 अक्टूबर को स्क्रीन पर आएगी.

पढ़ें: 'हाउसफुल 4' का पहला गाना 'एक चुम्मा' रिलीज

अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकांउट पर साझा की है. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'ये अपनी बीवीयों से शादी करेंगे या भाभीयों से, इसका पता तो 25 अक्टूबर को ही चलेगा. कैच 'हाउसफुल 4' सिनेमा दिस दीवाली...' फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसका पहला गाना 'एक चुम्मा' जारी किया.

कुछ समय पहले, निर्माताओं ने फिल्म के हंसा हंसा कर लोट-पोट कर देने वाले ट्रेलर से फैन्स को सरप्राइज कर दिया था. ट्रेलर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फरहाद सामजी की ओर से निर्देशित फिल्म में 6 स्टार के साथ राणा दग्गुबती, चंकी पांडे, जॉनी लीवर का नाम शामिल है. इन 6 स्टार्स में अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, रितेश देशमुख और कृति खरबंदा का नाम शामिल है. यह फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है और इसमें 1419 के साथ आज का वक्त यानी 2019 दिखाया जाएगा. बता दें कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की तीन फिल्में अब तक रिलीज हो चुकी हैं और इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details