मुंबई : फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में दिग्ग्ज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने वाले गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा का कहना है कि इरफान के जैसा कोई भी नहीं है.
विशाल ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "जब मैं पहली बार इरफान सर के साथ मिला, तो मुझे लगा कि मैं डर जाऊंगा, लेकिन मैं गलत था. उन्होंने मुझे बेहद ही सहजता का अनुभव कराया. वह एक ऐसे इंसान थे, जिनके साथ आप किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते थे."
विशाल आगे कहते हैं, "उन्होंने मुझे सिखाया कि अपनी कला से डरने और न डरने के बीच एक बेहद ही खूबसूरत सामंजस्य है. उनके जैसा कोई भी नहीं है."