दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

विशाल मिश्रा ने इरफान को किया याद, कहा-उनके जैसा कोई भी नहीं है - इरफान खान ने 29 अप्रैल के दिन दुनिया को कहा अलविदा

अभिनेता इरफान खान ने 29 अप्रैल के दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. जो कि उनके फैंस के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. ऐसे में सिंगर विशाल मिश्रा ने इरफान के साथ बिताए हुए समय को याद करते हुए कहा कि उनके जैसा कोई भी नहीं है.

Here what irrfan khan taught singer vishal  Mishra
विशाल मिश्रा ने इरफान को किया याद, कहा-उनके जैसा कोई भी नहीं है

By

Published : May 4, 2020, 2:36 PM IST

मुंबई : फिल्म 'करीब करीब सिंगल' में दिग्ग्ज दिवंगत अभिनेता इरफान खान के साथ काम करने वाले गायक-संगीतकार विशाल मिश्रा का कहना है कि इरफान के जैसा कोई भी नहीं है.

विशाल ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "जब मैं पहली बार इरफान सर के साथ मिला, तो मुझे लगा कि मैं डर जाऊंगा, लेकिन मैं गलत था. उन्होंने मुझे बेहद ही सहजता का अनुभव कराया. वह एक ऐसे इंसान थे, जिनके साथ आप किसी भी चीज के बारे में बात कर सकते थे."

विशाल आगे कहते हैं, "उन्होंने मुझे सिखाया कि अपनी कला से डरने और न डरने के बीच एक बेहद ही खूबसूरत सामंजस्य है. उनके जैसा कोई भी नहीं है."

विशाल ने 'करीब करीब सिंगल' के लिए दो गाने कम्पोज किए हैं - 'जाने दे' और 'खतम कहानियां.' वह 'कबीर सिंह', 'रेस 3', 'मुन्ना माइकल', 'वीरे दी वेडिंग' और 'सांड की आंख' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए मशहूर हैं.

पढ़ें- बिग बी ने ऋषि की याद में शेयर किया एक इमोशनल वीडियो, साथ बिताए पलों को कर रहे हैं याद

इरफान का निधन 29 अप्रैल को 54 वर्ष की आयु में कोलोन-इंफेक्शन की वजह से हुआ. वह पिछले काफी समय से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details