मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के सदस्यों के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उनके पिता अमरदीप रनौत कंगना से यह कहते नजर आ रहे हैं इन बड़े लोगों से वह पंगा न लें.
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर न्याय की मांग करने वाली कंगना और महाराष्ट्र सरकार व शिवसेना के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है. यहां की सरकार पर पर्दा डालने का आरोप लगाया गया ताकि इसमें कथित तौर पर शामिल दिग्गज हस्तियों को बचाया जा सके.
इस पूरे मुद्दे पर जब आईएएनएस ने कंगना के पिता से बात की, तो उन्होंने बताया, "वह अपने पिता तक को नहीं छोड़ती हैं. अपने संघर्ष का सही अर्थ समझाने के लिए उन्होंने परिवार के सदस्यों के बीच हुई निजी बातचीत को सोशल मीडिया पर डालकर सार्वजनिक कर दिया. इस पर देश के लोगों की प्रतिक्रिया को देखकर अब मैं समझा कि यह लड़ाई किस चीज को लेकर है."
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित भाम्बला के मूल निवासी अमरदीप अपनी बेटी की इस लड़ाई को बुराई के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के संघर्ष के तौर पर देखते हैं. कंगना की यह लड़ाई कुछ इस तरह की है, जैसा कि कुरूक्षेत्र में जंग के मैदान में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि 'जब-जब संसार में धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होगी, तब-तब इनका नाश करने के लिए ईश्वर विभिन्न रूपों में इस धरती पर अवतरित होंगे.'
अमरदीप कहते हैं, "वह सही कर रही है. वह महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है. इसी वजह से पूरा देश उसके साथ है."