मुंबईः अभिनेत्री-राजनेता हेमा मालिनी और कवि-गीतकार जावेद अख्तर ने इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मेडिकल टीम पर हुए हमले और एम्बुलेंस पर पथराव किए जाने की घटना की निंदा की.
इसे जघन्य बताते हुए हेमा मालिनी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'दोस्तों, मैं निश्चित हूं कि आपने इस बारे में पढ़ा या देखा होगा कि किस तरह से हमारे बहादुर कोरोना योद्धाओं पर पथराव कर उन पर हमले किए गए हैं, जिसके चलते वे चोटिल हुए हैं. चिकित्सक, नर्स, पुलिसकर्मी किसी को नहीं बख्शा है! बेहद ही जघन्य! ये लोग हमारे लिए कितना बलिदान दे रहे हैं, इनके साथ इज्जत से पेश आइए.'
उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें अभिनेत्री ने कहा, 'साथियों, सेकेंड लॉकडाउन के बाद ऐसी हरकतें? अभी दो दिन पहले की बात है, कुछ लोगों ने एम्बुलेंस पर अटैक किया, पत्थर फेंके, उन पर थूके..शर्म कीजिए, थोड़ी इंसानियत बाकी रखिए.'
इधर जावेद अख्तर ने भी शनिवार को ट्विटर पर इस घटना की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया.