दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नहीं बिगड़ी है हेमा मालिनी की तबीयत, ईशा देओल ने कहा-'स्वस्थ हैं ड्रीम गर्ल' - esha deol tweet about hema health

आज यानी रविवार के दिन अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी. जिसमें कहा गया कि एक्ट्रेस की तबीयत ठीक नहीं है. इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए. हालांकि हेमा की बेटी और ऐक्‍ट्रेस ईशा देओल ने इस खबर को अफवाह बताया है.

hema malini is fine and good esha deol post going viral
हेमा मालिनी की तबीयत बिगड़ने की खबर को ईशा ने बताया अफवाह, कहा-'स्वस्थ हैं ड्रीम गर्ल'

By

Published : Jul 12, 2020, 2:09 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस साल बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बीती रात खबर आई की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कोरोना का सकारात्मक परिक्षण किया है.

जिसके बाद से हर कोई उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है.

फिर आज सुबह खबर आई कि अनुपम खेर की मां और भाई समेत चार लोग उनके घर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इन खबरों के बीच फेक खबरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर आने लगी कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी की तबीयत ठीक नहीं है.

सोशल मीडिया पर हर कोई हेमा मालिनी की सेहत को लेकर चिंतित था. हालांकि, उनकी बेटी और ऐक्‍ट्रेस ईशा देओल ने इसे अफवाह बताया है.

ईशा ने एक ट्वीट के जरिए यह स्‍पष्‍ट किया है कि उनकी मां हेमा मालिनी पूरी तरह ठीक हैं. ईशा ने लिखा, 'मेरी मां हेमा मालिनी अच्‍छी हैं और स्‍वस्‍थ हैं. उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं वह फेक हैं. इसलिए उन अफवाहों पर ध्‍यान न दें! आपके प्‍यार और चिंताओं के लिए धन्‍यवाद.'

बता दें कि इससे पहले रविवार की सुबह हेमा ने भी एक ट्वीट किया. इसमें उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन के जल्‍दी स्‍वस्‍थ होने की कामना की. हेमा ने लिखा, 'अमित जी का टेस्‍ट पॉजिटिव आया है और वह नानावटी अस्‍पताल में भर्ती हैं. मैं उनके स्‍वस्‍थ होने की कामना करती हूं. मुझे पूरा यकीन है कि हम सभी की प्रार्थना से वह जल्‍द कुशल होकर लौटेंगे.'

गौरतलब है कि शनिवार देर शाम अमिताभ बच्‍चन को नानावटी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया. उन्‍होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि उनका कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आया है. अमिताभ के बाद ही अभ‍िषेक बच्‍चन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details