दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हेमा मालिनी ने दिया पीएम-केयर्स में योगदान, लोगों से भी की अपील - हेमा मालिनी डोनेशन

हेमा मालिनी पीएम-केयर्स फंड में योगदान देने की शपथ ली है साथ ही उन्होंने सभी से छोटी रकम का दान देने की अपील की और इसे बतौर चुनौती स्वीकार करने को कहा, इसी कड़ी में उन्होंने लोगों से अपने दोस्तों को भी नॉमिनेट करने को कहा.

ETVbharat
हेमा मालिनी ने दिया पीएम-केयर्स में योगदान, लोगों से भी की अपील

By

Published : Apr 21, 2020, 10:09 AM IST

नई दिल्लीः वेटरन अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोमवार को पीएम-केयर्स फंड में मदद देने का संकल्प लिया और लोगों से भी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस जंग में साथ देने के लिए मदद करने की अपील की.

71 वर्षीय अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए एक वीडियो मैसेज साझा किया जिसमें वह कहती हैं, 'मेरा देश मेरी पहचान है, और आज मेरे देश को मेरी जरूरत है. इस कोरोना युद्ध के दौरान, मैं पीएम केयर्स में अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं और हमारे सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में और शक्ति दे रही हूं.'

'ड्रीम गर्ल' अभिनेत्री ने लोगों से भी छोटा योगदान देने और बतौर चैलेंज इसे स्वीकार करने की अपील की और इसी कड़ी में अपने दोस्तों को भी डोनेशन करने के लिए नॉमिनेट करने को कहा.

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हैल्लो, मेरे सभी फैंस और चाहने वालों से एक गुजारिश है. मैं पीएम केयर फंड में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए योगदान दे रही हूं. यह मेरी अपील है कि आप जितना हो सके उतना पीएम केयर फंड में मदद कीजिए तब हम साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ इस जंग को जीतेंगे. जय हिंद.'

पढ़ें- SRK करेंगे राजकुमार हिरानी के साथ अगली फिल्म?

हेमा मालिनी के अलावा कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब तक अक्षय कुमार, शाहरुख खान, शिल्पा शेट्टी कुंदरा, वरुण धवन, कपिल शर्मा, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर आदि बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपना समर्थन दे चुके हैं.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details