हैदराबाद :शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को हाल ही में पोर्नोग्राफी मामले में जमानत मिली है. शिल्पा शेट्टी की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दे दी हैं. अब शिल्पा शेट्टी दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी के पैरों में जा गिरी हैं. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या है मामला ?
दरअसल, हेमा मालिनी डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-4 में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. इस शो में शिल्पा शेट्टी बतौर जज हैं. वहीं, जब डांसर सुपर-4 की स्टेज पर हेमा मालिनी पहुंचीं तो उन्होंने पति धर्मेंद्र के मेगाब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'मैं जट यमला पगला दिवाना' पर हूबहू डांस किया.
हेमा के साथ शिल्पा भी इस गाने पर नाच रहीं थीं. आखिर में शिल्पा, हेमा के पैरों में पड़कर आशीर्वाद लेने लगीं. वहीं, 'धरम जी कहेंगे मुझे भरत नाट्यम सिखाओ.' सुपर डांसर 4 का यह पूरा एपिसोड इस शनिवार और रविवार टेलीकास्ट किया जाना है.