मुंबई : दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए और लोगों को विदेश यात्रा के प्रति आगाह करना चाहिए.
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने जनता से घर पर ही रहने की अपील की.
उन्होंने कहा, 'हर किसी को सावधान रहना चाहिए और खुद को सुरक्षित रखना चाहिए. जरूरी ना हो तो विदेश यात्रा ना करें. यह अच्छा है कि वीजा रद्द कर दिया गया है.
उनके अनुसार, भारत में बीमारी के फैलने का डर ज्यादा है, क्योंकि हम घनी आबादी में रहते हैं और एक-दूसरे के बहुत करीब रहते हैं. इसलिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
71 वर्षीय अभिनेत्री ने महामारी को हल्के में लेने के खिलाफ अपनी आवाज उठाई, क्योंकि उन्होंने देखा है कि व्हाट्सएप पर बीमारी के बारे में बहुत सारे लोग मजाक कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने लोगों को व्हाट्सएप पर मजाक करते देखा है, जैसे 'कोरोना, मारोना', इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.'
पढ़ें : सैफ के साथ अपने बॉन्ड के बारे बताते हुए सारा ने कही यह बात
वहीं हेमा मालिनी ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से उनके कई इवेंट कैंसिल करने पड़े हैं. भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक करीब 75 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. देश के कई राज्यों में इसे महामारी घोषित किया जा चुका है.
इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को निर्देश जारी किया और आम नागरिकों से सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित नहीं होने की अपील की है.
(इनपुट-एएनआई)