दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हेमा मालिनी, प्रसून जोशी को दिया जाएगा 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार - इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर

दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

हेमा मालिनी
हेमा मालिनी

By

Published : Nov 18, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 10:34 PM IST

शिमला : केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

ठाकुर ने कहा कि फिल्म जगत की इन दोनों हस्तियों को भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के दौरान इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, 'गोवा में होने वाले आईएफएफआई के दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया जाएगा.'

केंद्रीय मंत्री यहां पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे.

उन्होंने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य फिल्मी शख्सियतों का सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान का जश्न मनाना है.

हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद भी हैं. वह पांच दशकों से भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं. उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में 'शोले', 'शराफत', 'तुम हसीन मैं जवान', 'नया जमाना', 'राजा जानी', 'सीता और गीता', 'दोस्त' और 'बागबान' शामिल हैं.

जोशी फिलहाल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष हैं. उन्होंने 'हम तुम', 'ब्लैक', 'रंग दे बसंती', 'तारे जमीन पर' और 'भाग मिल्खा भाग' जैसी कई फिल्मों के लिये गीत लिखे जो काफी हिट रहे हैं.

पिछले साल वयोवृद्ध अभिनेता-निर्माता बिश्वजीत चटर्जी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

इसबीच, महोत्सव के निदेशक चैतन्य प्रसाद ने घोषणा की कि महोत्सव के 52वें संस्करण के उद्घाटन समरोह की मेजबानी फिल्म निर्देशक करन जौहर और अभिनेता मनीष पॉल करेंगे.

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि इसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रणवीर सिंह के अलावा रितेश देशमुख, जिनेलिया देशमुख, श्रद्धा कपूर और अन्य कलाकार भी शामिल होंगे.

इसमें कहा गया कि पहले सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से दिग्गज फिल्मकार मार्टिन स्कोरसेस और इस्तेवान स्जाबो को सम्मानित किया जाएगा.

इस महोत्सव के दौरान जेम्स बॉन्ड के किरदार को पर्दे पर निभाने वाले अभिनेता दिवंगत सीन कॉनेरी को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी.

पढ़ें :-#Positive Bharat Podcast : ड्रीमगर्ल के फिल्मी सफर की अनकही दास्तां

महोत्सव के दौरान दिवंगत अभिनेताओं दिलीप कुमार, कन्नड अभिनेता पुनीत राजकुमार, फिल्मकार सुमित्रा भावे, बुद्धदेव दासगुप्ता, कन्नड अभिनेता संचारी विजय और राष्ट्रीय परस्कार प्राप्त अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा.

आईएफएफआई के अंतरराष्ट्रीय खंड में करीब 73 देशों की 148 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. महोत्सव में 12 वर्ल्ड प्रीमियर, करीब सात अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 26 एशिया प्रीमियर, और करीब 64 भारतीय प्रीमियर होंगे.

विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, तकनीशियनों, आलोचकों, शिक्षाविदों और फिल्मों के शौकीनों लोग, विभिन्न फिल्म प्रदर्शनियों, प्रस्तुतियों, मास्टरक्लास, समूह चर्चा और संगोष्ठियों के माध्यम से सिनेमा और फिल्म निर्माण की कला का जश्न मनाने के लिए एक साथ आएंगे.

नौ दिवसीय फिल्म समारोह का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक एक हाइब्रिड - डिजिटल और भौतिक - प्रारूप में किया जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 18, 2021, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details