मुंबई : देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच लोगों को उचित एहतियात बरतने और घर के अंदर रहने का आग्रह करते हुए, अभिनेता ऋतिक रोशन ने मंगलवार के दिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया.
वीडियो में उन्होंने सभी से हाथ धोने जैसे एहतियाती उपायों का पालन करने का निर्देश दिया और उनसे घर पर रहने का आग्रह किया.
'वॉर' अभिनेता ने कहा, 'आज हम सब एक बहुत मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. कोरोना वायरस एक ऐसी सच्चाई है, जो ज़ोरों से फैल रही है. अब हम इससे मुंह नहीं मोड़ सकते. अब इसका सामना करना है. इसके लिए कुछ कदम उठाने होंगे. सबसे पहला कदम है, अपने हाथों को साबुन से हर घंटे धोएं. दूसरा कदम है सोशल डिस्टेंसिग का. कम से कम 6 फिट की दूरी पर रहें. यह वक्त दोस्तों से मिलने का नहीं है. पार्टी में जाने का नहीं है. अगर आपको दोस्तों से मिलना है तो फोन या वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करिए. यह नाजुक वक्त है. अगर हाथ से निकल गया तो पता नहीं क्या होगा. ज़िम्मेदार बनिए.'
31 वर्षीय अभिनेता विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा करें. साथ ही आपका परिवार भी सुरक्षित रहेगा. घर पर परिवार के साथ समय बिताएं. बाहर ना निकलें.'
ऋतिक और विक्की के अलावा और भी सेलेब्रिटीज़ लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील कर चुके हैं. सभी सितारे इन दिनों अपने घर पर हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं.