दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले में सुनवाई 13 जनवरी तक स्थगित - अवैध निर्माण मामला

सोनू सूद द्वारा रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत अवैध रूप से ढांचागत बदलाव करने के मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 13 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है. अभिनेता पर कोई कड़ी कार्रवाई करने पर भी 13 जनवरी तक की रोक लग गई है.

सोनू सूद के अवैध निर्माण मामले में सुनवाई 13 जनवरी तक स्थगित
HC adjourns Hearing in Sonu Sood's illegal construction case till January 13

By

Published : Jan 11, 2021, 2:08 PM IST

मुंबई :बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोनू सूद द्वारा रिहायशी इमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत अवैध रूप से ढांचागत बदलाव करने के मामले में सुनवाई को 13 जनवरी तक स्थगित कर दिया है. हाईकोर्ट ने अभिनेता पर कोई कड़ी कार्रवाई करने पर भी 13 जनवरी तक की रोक लगाई है.

बता दें कि बीएमसी ने पिछले हफ्ते जुहू पुलिस थाने में शिकायत देकर कथित तौर पर बिना अनुमति रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने के आरोप में अभिनेता पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी.

पढ़ें : देशद्रोह मामला : बॉम्बे HC ने कंगना की गिरफ्तारी पर 25 जनवरी तक लगाई रोक

बीएमसी ने पुलिस को शिकायती पत्र तब दिया, जब उसने इमारत के निरीक्षण करने पर कथित तौर पर यह पाया कि सूद द्वारा निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है और पिछले साल अक्टूबर में नोटिस दिए जाने के बावजूद वह अवैध निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details