दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राम चरण ने खास अंदाज में किया अंकल पवन कल्याण को बर्थडे विश!

आज जैसे ही तेलुगू सुपरस्टार एक साल और बड़े हुए, उनके भतीजे और एक्टर राम चरण ने उन्हें सबसे प्यारे शब्दों के साथ बर्थडे विश किया.

pawan

By

Published : Sep 2, 2019, 4:28 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:31 AM IST

चेन्नईः तेलुगू स्टार राम चरण ने अपने 'बाबाई' पवन कल्याण को उनके 48वें बर्थडे के मौके पर प्यारा सा बर्थडे विश मैसेज किया.


सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर अपने अंकल को विश करते हुए एक्टर ने अपनी और अपने अंकल की साथ वाली एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में, एक्टर्स कैमरा के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एक और तस्वीर में राम अपने अंकल को जोर से गले लगा रहे हैं.

दिल लुभाने वाले पोस्ट में, चरण ने अपने अकंल को अपना दोस्त, गाइड और मेंटर बताया.

एक्टर ने पोस्ट पर कैप्शन दिया, "कल्याण बाबाई आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. हमेशा मेरे लिए दोस्त, गाइड और मेंटर के रूप में मौजूद रहने के लिए शुक्रिया."

पढ़ें- 'आरआरआर' से बाहर हुईं ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एजर जोन्स, वजह है यह...

तस्वीर के पोस्ट होते ही कुछ ही घंटों के दौरान पोस्ट पर लाखों व्यूज आ गए. फैंस अपने सुपरस्टार को बर्थडे विश करने के लिए जैसे उमड़ ही पड़े थे.पवन कल्याण जो कि जनसेना के प्रेजिडेंट भी हैं, वह आखिरी बार त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म 'अज्ञन्याथवासी' में नजर आए थे. एक्टर ने अपने पॉलिटिकल पार्टी पर पूरी तरह ध्यान देने के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है.कुछ दिनों पहले, राम ने कल्याण के जन्मदिन के लिए फैंस से उनके आंध्र प्रदेश बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए उठाए गए कदम को सपोर्ट करने की मांग करते हुए एक कॉमन फोटो शेयर की थी.फोटो के कैप्शन में लिखा था, "ये रहा कल्याण बाबाई के जन्मदिन के लिए कॉमन डीपी- ऐसा व्यक्ति जो हमेशा ही लोगों के लिए सही करने के लिए कदम उठाता है. चलिए हम सब उनके एपी बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए उठाए गए कदम को सपोर्ट करते हैं. #पवनकल्याणबर्थडे."
वर्कफ्रंट पर, चरण फिल्ममेकर एस एस राजामौली की अपकमिंग मैग्नम ऑपस 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर के साथ लीड रोल्स में नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट और समुथीाराकानी अहम रोल्स में हैं.आरआरआर1920 के प्री-इंडिपेंडेंट एरा पर आधारित फिक्शनल स्टोरी है और यह रियल लाइफ हीरोज के कुछ सालों की जिंदगी पर भी आधारित है जो कि जाने माने क्रांतिकारी अल्लूरी सिताराम राजू और कोमाराम भीम हैं जिनका रोल फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर कर रहे हैं.300 करोड़ के बहुत बडे़ बजट से बनीं फिल्म, डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले डीवीवी धनन्जय द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है.आरआरआर 30 जुलाई, 2020 में वर्ल्डवाइड 10 भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी.
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details