दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

B' Town की डीवा कृति का हैप्पी बर्थडे !

'हीरोपंती' की हिरोईन और 'बरेली की बर्फी' की बर्फी, खुबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री कृति सनोन का बर्थडे है. आइए उनके जन्मदिन के मौके पर उनके सक्सेसफुल फिल्मी करियर के बारे में जानते हैं.

kriti

By

Published : Jul 27, 2019, 1:25 PM IST

मुंबईः आज है बॉलीवुड की ग्लैम गोर्जियस डीवा एक्टर कृति सनोन का जन्मदिन. तो आइये जानते हैं इस खूबसूरत अभिनेत्री के बेहतरीन फिल्मी सफर के बारे में...


सबकी आती नहीं मेरी जाती नहीं,,,ये सुपरहिट डायलॉग है टाइगर श्रॉफ और कृति सनोन की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का. हीरोपंती के हीरो टाइगर श्रॉफ की हिरोइन बन हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली इस ग्लैम गोर्जियस अभिनेत्री ने कुछ ही समय में अपने टैलेंट के जादू से बॉलीवुड का दिल जीत लिया. मगर कैसे हुई मायानगरी के इस सुनहरे सफर की शुरुआत...

27 जुलाई 1990 को दिल्ली के मिडिल क्लास फैमली में जन्मी इस अभिनेत्री ने 'डीपीएस, आरके पुरम' से अपनी स्कूलिंग की और 'जेपी इंस्टीटयूट' से इलेक्ट्रोनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग.

पढ़ें- परी ने मनाया 'देसी गर्ल' का बेस्ट बर्थडे!



अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कृति ने सुकुमार की तेलुगु फिल्म 1: नेनोकाडिने से 2014 में की. पहली फिल्म में एक्टिंग के लिए तारीफें मिलने के बाद इसी साल अभिनेत्री ने अपना हिंदी फिल्म डेब्यू जैकी दादा उर्फ जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म 'हीरोपंती' से किया.

फिल्म सुपरहिट हुई और फिर तो दिल्ली की इस खूबसूरत और टैलेंटेड लड़की मायानगरी मुंबई के दिल में बस गई. रोहित शेट्टी की 'दिलवाले', 'राब्ता', 'बरेली की बर्फी', 'लुका छुपी' और 'कलंक' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शाहरूख खान, आयुष्मान खुराना और भी बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ कमाल का काम किया.

फिल्मों के अलावा 'चल वहां जाते हैं', 'आओ कभी हवेली पे' जैसे गानों में भी फीचर्ड हुई हैं. अपने कमाल के काम के लिए कृति को फिल्मफेयर के अलावा इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकेडमी अवॉर्ड भी हासिल हुआ है.

फिलहाल कृति अपनी अपकमिंग फिल्म 'अर्जुन पटियाला' की रिलीज की तैयारियों में हैं.

हम दिल्ली की सुपरटैलेंटेड और ग्लैम गोर्जियस अभिनेत्री कृति सनोन को जन्मदिन की बधाई देते हुए इनके सक्सेसफुल और बेहतरीन फिल्मी करियर की कामना करते हैं... विश यू अ वेरी हैप्पी बर्थडे कृति !!!

ABOUT THE AUTHOR

...view details