मुंबईः सिंगर दर्शन रावल, जिनका ट्रैक 'हवा बनके' पिछले महीने रिलीज हुआ था, अब यूट्यूब पर 50 मिलियन व्यूज पार कर चुका है.
'हवा बनके' ने पार किए 50 मिलियन व्यूज! - indie music label track hawa banke
मेलोडियस सिंगल्स गाने वाले सिंगर दर्शन रावल के सिंगल ट्रैक 'हवा बनके' ने यूटयूब पर 50 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं.
dv
पढे़ं- 'सेसंरशिप' से रफ्तार को ऐतराज, कहा- खुद रेगुलेट होना चाहिए
दर्शन ने इस पर कहा, "हवा बनके एक स्पेशल ट्रैक है. यह मॉनसून ट्रैक है जो मैं हर महीने रिलीज करता हूं. लोग बहुत दयालू हैं वे मेरे हर ट्रैक को बहुत प्यार देते हैं और मैं बेहतर और ज्यादा मेलोडियस ट्रैक बनाने की उम्मीद करता हूं."
सिंगर ने आगे जोड़ते हुए कहा, "अभी मैं सबको शुक्रिय कहना चाहता हूं और सक्सेस को एनजॉय करना चाहता हूं." दर्शन रावल ने 'चोगाड़ा' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' जैसे बॉलीवुड हिट्स भी दिए है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 3:53 PM IST