मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विक्रांत मैसी स्टरर आने वली थिलर फिल्म हसीन दिलरुबा की शूटिंग शनिवार को शुरू हो गई है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर देते हुए तस्वीर भी शेयर की जिसमें, फिल्म के क्लैप के साथ भगवान गणेश की फोटो नजर आ रही है. फोटो पर माला है, कैमरे के सामने बिलकुल पूजा की थाली की झलक नजर आ रही है. और फिल्म के क्लैपबॉर्ड पर लिखा है, 'मुहूर्त.'
तापसी पन्नू स्टारर हसीन दिलरुबा की शूटिंग शुरू - आगामी थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा
तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी स्टारर आगामी थ्रिलर फिल्म हसीन दिलरुबा की शूटिंग आज शुरू हो गई है. क्राइम थ्रिलर फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं 'हंसी तो फंसी' निर्देशक विनिल मैथ्यू.
तापसी पन्नू स्टारर हसीन दिलरुबा की शूटिंग शुरू
पढ़ें- 'हसीन दिलरुबा' का पहला पोस्टर रिलीज, पहली बार साथ दिखेंगे तापसी-विक्रांत
लीड अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म के क्लैपबोर्ड को शेयर करते हुए लिखा, 'नया साल, नई शुरूआत. 18-1-2020.'
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने क्रिटिक वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'चलो ड्रामा शुरू करते हैं....'