दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

हरियाणवी अभिनेत्री माही चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला, पति को बताया जिम्मेदार - हरियाणवी अभिनेत्री माही चौधरी

हरियाणवी एक्ट्रेस माही चौधरी पर मेरठ में जानलेवा हमला हुआ है. अभिनेत्री ने अपने पति मनीष कसाना को इस हमले का जिम्मेदार बताया है. माही का कहना है कि दोनों के बीच अनबन की वजह से वे अलग रहते हैं और अब उनका पति उनसे छुटकारा पाने के लिए उन्हें जान से मरवाने की कोशिश कर रहा है.

haryanvi actress mahi chaudhary, mahi chaudhary, ETVbharat
हरियाणवी अभिनेत्री माही चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला, पति को बताया जिम्मेदार

By

Published : Jun 27, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 5:00 PM IST

मेरठ: हरियाणवी फिल्मों और एल्बम में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी माही चौधरी पर मेरठ में जानलेवा हमला हुआ है.

माही चौधरी ने खुद अपने पति से विवाद होने की बात कही. साथ ही उन्होंने अपने पति पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है. वही पति-पत्नी के इस विवाद के बीच माही चौधरी का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद रिवाल्वर से फायरिंग कर रही हैं. वहीं पति और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना नौचंदी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में माही चौधरी उर्फ शिल्पी अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ रहती हैं. बताया जाता है कि माही चौधरी ने हरियाणवी एल्बम और फिल्मों में काम किया है.

कई साल के लिव इन रिलेशन के बाद 2 मार्च को शादी हुई थी. माही मेरठ में रह रहीं है जबकि पति मनीष कसाना नोएडा में रहता है. माही चौधरी का आरोप है कि कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात गुंडे आए रात में उन्होंने जबरन गेट खुलवाया और माही चौधरी को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया.

दोनों के बीच खींचतान हुई बाद में गुंडे खुद ही फरार हो गए. हमले के वक्त घर के सीसीटीवी कैमरे बंद थे. जिसको लेकर वह पहले ही कई बार अपने पति से मैसेज पर बात कर चुकी थी.

माही चौधरी का आरोप है कि पति मनीष कसाना उन पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हैं. जिसके चलते उन्होंने माही चौधरी को पत्नी मानने से भी इनकार कर दिया और दोनों अब अलग रहते हैं और अब छुटकारा पाने के लिए उन्हें मरवाना चाहते हैं.

हरियाणवी अभिनेत्री माही चौधरी पर हुआ जानलेवा हमला, पति को बताया जिम्मेदार

पढ़ें- सुशांत का परिवार अभिनेता के नाम पर शुरू करेगा फाउंडेशन, यंग टैलेंट्स को मिलेगा बढ़ावा

फिलहाल मेरठ के थाना नौचंदी पुलिस ने एक्ट्रेस की गुहार पर पति और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दायर कर लिया है. वहीं पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Jun 27, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details