दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'तैश' के लिए लंदन जाएंगे हर्षवर्धन राणे - Taish

हर्षवर्धन ने कहा, "हम 'अग्नि नटचतिरम' का रीमेक बनाने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं हमारी अगली फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं."

Harshvardhan Rane

By

Published : Jun 18, 2019, 5:34 PM IST

मुंबई: अभिनेता हर्षवर्धन राणे ने कहा है कि वह लंदन में बेजॉय नंबियार के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'तैश' की शूटिंग जुलाई से शुरू कर देंगे.

हर्षवर्धन ने कहा, "मैं बेजॉय (नंबियार) सर के साथ 'तैश' नाम की फिल्म कर रहा हूं. यह बदले और गुस्से की कहानी है और मेरे लिए यह एक अलग फिल्म होगी."

हर्षवर्धन शनिवार को यहां 'मिस इंडिया 2019' के ग्रैंड फिनाले में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

अभिनेता ने कहा कि वह बेजॉय के साथ दो सालों से काम करने की कोशिश कर रहे थे.

हर्षवर्धन ने कहा, "हम 'अग्नि नटचतिरम' का रीमेक बनाने वाले थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मैं हमारी अगली फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं."

हर्षवर्धन को विज्ञापन फिल्म निमार्ता लॉयड बैप्टिस्टा और 'मिनी फिल्म्स' की बहु-श्रृंखला परियोजना, 'के 7 - द स्टोरी ऑफ सेवन इम्मोर्टल' के लिए भी साइन किया गया है.

उन्होंने कहा, "यह भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है. हम फिल्में बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कहानियों की तलाश करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास अपने देश में कहानियों का भंडार है. मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं और मुझे गर्व है कि मैं भारतीय कहानी पर काम कर रहा हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details