हैदराबाद :देश का सीना उस वक्त गर्व से चौड़ा हो गया था, जब भारत की बेटी हरनाज संधू के सिर मिस यूनिवर्स (2021) का ताज सजा था. देश के इतिहास में यह तीसरी बार हुआ था, जब देश की लाडली ने यह खिताब अपने नाम किया. इस खिताब की खुशी इसलिए भी गर्व महसूस करवा रही है, क्योंकि हरनाज ने इस खिताब का 21 साल का सूखा खत्म किया था. हरनाज फिर सुर्खियों में हैं. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि खिताब वाले दिन स्टेज पर हरनाज से जानवर की आवाज निकालने को कहा था. अब हरनाज के फैंस संगठन की इस हरकत पर भड़क उठे हैं.
बता दें, 13 दिसंबर के दिन जब हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब मिला था, तो उस वक्त प्रतियोगिता के होस्ट स्टीव हार्वे ने हरनाज से एक सवाल किया था. स्टीव ने पूछा था, 'सुना है कि आप जानवरों की आवाज बखूबी निकाल लेती हैं. क्या आप हमें सुना सकती हैं?' हरनाज पहले तो यह सवाल सुनकर चौंकीं और कहा, 'स्टीव, मुझे उम्मीद नहीं थी कि एक दिन वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर यह करूंगी. इतना कहकर हरनाज, बिल्ली की आवाज 'meow' निकालने लगती हैं.
भड़क उठे हरनाज के फैंस