हैदराबाद : Miss Universe 2021 : मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता की विजेता का 13 दिसंबर (सोमवार) को एलान किया गया. इजरायल के इलियट शहर में हरनाज संधू ने 70वां मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतकर देश के लिए इतिहास रच दिया है. गौरतलब है कि 21 साल बाद भारत की झोली में मिस यूनिवर्स का खिताब आया है. इस प्रतियोगिता में 21 साल की हरनाज ने 80 प्रतियोगी सुंदरियों को मात दी. उन्हें यह ताज 2020 की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने पहनाया. वहीं, प्रतियोगिता में पराग्वे की नादिया फेरेरा (22) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि दक्षिण अफ्रीका की लालेला मसवाने (24) तीसरे स्थान पर रहीं. हरनाज संधू कौन हैं ? और फिलहाल क्या करती हैं? आइए जानते हैं देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली इस बेटी के बारे में कुछ खास बातें...
हरनाज संधू के विनिंग वर्ड्स
हरनाज संधू इस ऐतिहासिक जीत के बाद अपने बयान में कहा, 'मैं ईश्वर, माता-पिता और मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा मार्गदर्शन किया और मेरी सहायता की'.
संधू ने कहा, 'मेरी जीत की कामना और प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार, 21 साल बाद इस गौरवशाली ताज को भारत लाना गर्व का क्षण है'.
हरनाज संधू के जीत से पहले के शब्द
हरनाज ने मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता में हिस्सा लेते वक्त कहा था कि वह देश के लिए मिस यूनिवर्स की खिताब जीतकर लाएंगी. उनका कहना था कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2021 में भारत को जिताने के लिए पूरी जान लगा देंगी, इससे भारत और इजराइल के बीच संबंध भी मजबूत होंगे. हरनाज ने अपनी कही बातों को सच कर इतिहास बना दिया है और इसलिए हरनाज पर है देश-देश के एक-एक देशवासी को नाज.
कौन हैं हरनाज संधू ?
मिस यूनिवर्स हरनाज संधू पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. वह पेशे से एक मॉडल हैं. हरनाज की शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से हुई. हरनाज ने चंडीगढ़ से ही ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. फिलहाल वह लोक प्रशासन विषय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के दौरान हरनाज ने कई मॉडलिंग शोज और ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया, बावजूद इसके हरनाज ने पढ़ाई से दूरी नहीं बनाई.
हरनाज संधू की फर्स्ट परफॉर्मेंस
बता दें, हरनाज संधू के एक किसान परिवार से हैं और उनके घर में कई सदस्य नौकरशाह भी हैं. हरनाज के मॉडलिंग के शुरुआती दिनों की बात करें तो उन्होंने अपने कॉलेज में पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी. यहां से हरनाज का कॉन्फिडेंस बढ़ा और उन्होंने इस लाइन में जाने का मन बना लिया.
हरनाज संधू के शौक
हरनाज संधू मॉडलिंग, डांस और एक्टिंग के अलावा तैराकी, घुड़सवारी और घूमने का भी शौक रखती हैं. हरनाज खाली समय में अपने इन्हीं शौक को पूरा करती हैं. हरनाज एक एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.